; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

रिजल्ट खराब है तो चिंता की बात नहीं, CBSE ने शुरू की काउंसिलिंग सुविधा

PATNA : अभी तक परीक्षा को लेकर ही सीबीएसई काउंसिलिंग करवाता रहा है। लेकिन पहली बार सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर काउंसिलिंग की सुविधा दी है। अगर किसी का रिजल्ट खराब है तो वह सीबीएसई के काउंसलर के पास फोन कर सकते हैं।

इसके लिए 28 मई से 11 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। छात्र-छात्राएं या अभिभावक सुबह आठ बजे से 10 बजे रात तक काउंसलर से संपर्क कर सकते हैं। 65 काउंसलर की लगी है ड्यूटीकाउंसिलिंग को लेकर सीबीएसई ने देश भर के 65 विशेषज्ञों की टीम तैयार की है।
इस टीम में स्कूल के प्राचार्य, ट्रेंड काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें मनोवैज्ञानिक को लगाया गया है। ये विशेषज्ञ टेली काउंसिलिंग के माध्यम से स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग करेंगे।दिया गया 1800118004 टॉल फ्री नंबरकाउंसिलिंग के अलावा अभिभावकों और परीक्षार्थियों के लिए पहली बार टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।
रिजल्ट को लेकर पॉजिटिव रहें, इसके लिए टॉल फ्री नंबर 1800118004 दिया गया है। इस नंबर पर जब चाहे संपर्क किया जा सकता है। बोर्ड के अनुसार परीक्षार्थी मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इसके अलावा परीक्षार्थियों को आंसर कॉपी की फोटोकॉपी आवेदन देने पर मिल सकता है। बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन की कोई सुविधा नहीं दी जायेगी। इस संबंध में कोई आवेदन बोर्ड नहीं लेगा।

UPTET news