Advertisement

इतिहास गवाह है कि बिना संघर्ष किये आज तक कुछ प्राप्त नहीं हुआ : प्रदेश सचिव TSUNSS(गोपगुट)

घर बैठकर कुछ लिखने-बोलने मिलता बस सुकून है,
अपने हक़ की लड़ाई को सब कुछ सहूंगा, ये हमारा जूनून है।

साथियों,
कुछ लोगों को लगता है कि फ़ेसबुकिया हीरो बन वो शिक्षको की नैया पार कर देगें तो इतिहास गवाह है कि बिना संघर्ष किये आज तक कुछ प्राप्त नहीं हुआ है। आज कई शिक्षक संघ संघर्ष कर रहे है , लाठियां खा रहे है, आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है। अनवरत प्रयासरत है वही दूसरी ओर कुछ लोगों ने केवल वाचनालय खोल रखा है।
संघ नेतृत्व हमेशा से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करता है । आज कोई कहता है कि लाठीचार्ज सुनियोजित था तो मैं उनको यह बताना चाहता हूँ की इससे पहले भी संघ ने कई बार इससे भी उग्र प्रदर्शन किया है लेकिन लाठियां नहीं चली । कुछ तस्वीर नीचे दी जा रही है जो पिछले साल के प्रदर्शन की है।
अरे भाई यदि प्रशासन संघ नेतृत्व के कहने पर लाठी चलाती तो कबका पूर्णवेतनमान भी मिला जाता। अरे भाई , जब संघ के आवाहन पर शिक्षक प्रदर्शन करता है तब संघ नेतृत्व या शिक्षक चुरिया पहन कर नहीं आता बल्कि अपने अंदर आक्रोश को लाता है ,गुस्से से लबालब होता है।
क्या लाठियों के डर से संघ प्रदर्शन करना छोड़ दे। अपने अधिकार मांगने के लिए लड़ना छोड़ दे।
क्या असमानता के विरुद्ध लड़ना छोड़ दें।
कभी नहीं , हमारी लड़ाई जारी है। हमारे जाबांज अनशनकारी साथियों का आज लगातार 6 ठे दिन अनशन जारी है।
अपने स्वविवेक से निर्णय कर इनके हौसलाअफजाई एवम अपने सम्मान की लड़ाई में पटना पहुंचे।
अनशनस्थल पटना से ,
रौशन कुमार झा
प्रदेश सचिव
TSUNSS(गोपगुट)

UPTET news

Blogger templates