; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

'शिक्षकों को अनदेखी कर रही सरकार'


सुपौल। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव की अध्यक्षता में शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
धरना को संबोधित करते हुए अंचल सचिव राधारमण प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है। बाध्य होकर धरना-प्रदर्शन करने में मजबूर होना पड़ा। सचिव ने कहा कि सातवें वेतन की अनुशंसा को केन्द्र की भांति 1 जनवरी 2016 से लागू करने, माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के आलोक में समान काम के बदले समान वेतन देने, पुरानी पेंशन योजना को चालू करने, मुख्यमंत्री के द्वारा दिये गये आश्वासन के आलोक में नियोजित शिक्षकों के सेवा-शर्त नियामवली का प्रकाशन करने, 8 वर्षो से सेवा पूरी कर चुके स्नातक प्रशिक्षित योग्यताधारी शिक्षकों को बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने, सहायक स्नातक शिक्षक को पदस्थापन एवं 57 हजार प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजन करने आदि मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम किया जा रहा है। धरना पर अशोक कुमार यादव, रामजी राम, हरेराम प्रसाद, वंदेलाल विहंगम, बलराम मंडल, निर्मल कुमार महतो, पवन कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, व्रजभूषण दास, कंचन कुमारी, रूबी कुमारी, आशा कुमारी, शिवशंकर गुप्ता, राजाराम प्रसाद, विप्पलव कुमार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

UPTET news