एक ओर शिक्षक हड़ताल पर वहीं दूसरी और बच्चों के खिला रहे मिड डे मिल

ठाकुरगंज  : ठाकुरगंज प्रखंड में शिक्षकों की हड़ताल का भले ही विद्यालय के पठन-पाठन पर असर पड़ता दिख रहा हो लेकिन विद्यालयों के मध्याह्न भोजन योजना पर इस हड़ताल का कोई असर नहीं देखा जा रहा है. भले ही विद्यालयों पर ताला लटकता दिख रहा हो लेकिन मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट इस विद्यालय को खुला दिखा रही है.


 मंगलवार को ठाकुरगंज के पूर्वी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्कूलों की स्थिति और दोपहर को ओआरजी पर उपलब्ध विद्यालयों की मध्याह्न भोजन रिपोर्ट में कहीं से भी कोई तालमेल नहीं खाता.  ठाकुरगंज नगर पंचायत से सटे कनकपुर पंचायत के उमवि खाड़ी बस्ती सुबह 9 बजे तक बंद था. विद्यालय  के बरामदे पर डेढ़ दर्जन बच्चे बैठे शिक्षक का इंतजार कर रहे थे.  बच्चों ने बताया की हेडमास्टर साहब 10 बजे आते हैं. हालांकि मॉर्निंग स्कूल होने के कारण विद्यालयों का समय सुबह सात बजे कर दिया गया है.

वहीं इस विद्यालय के मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट को देखे तो विद्यालय में नामांकित 285 बच्चों में 166 बच्चों ने मंगलवार को विद्यालय में मध्याह्न भोजन किया. हड़ताली शिक्षकों की टोली ने उमवि बालू बाड़ी और उमवि ग्वालगछ को भी बंद करवा दिया. उमवि ग्वालगछ में हड़ताली शिक्षकों ने ताला जड़ दिया. परन्तु मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट में इस विद्यालय में नामांकित 275 बच्चो में 89 छात्रों की उपस्थिति दिखाते हुए उन्हें मध्याह्न भोजन से लाभान्वित दिखाया गया.
क्या कहते हैं बीइओ : इस पूरे मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पदाधिकारी दिलीप मंडल ने जांचोपरांत कार्रवाई की बात कही.

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today