आज गया डायट में Tsunss प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक जी का आगमन

आज गया डायट में Tsunss प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय पाठक जी का आगमन हुआ। उनके साथ संघ के महासचिव श्री अनिल राय एवम प्रदेश सचिव श्री शाकिर इमाम भी उपस्थित हुए।
गया के विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षक साथियों एवम गया डायट के उन सभी गुरु छात्रों का तहेदिल से मेरा क्रन्तिकारी अभिनंदन एवम उनको बहुत बहुत साधुवाद जिन्होंने Tsunss प्रदेश अध्यक्ष महोदय श्री मार्कण्डेय पाठक जी एवम उनके साथियों का स्वागत भव्य तरीके से किया और उन्हें सुना तथा उन्हें अपनी भावनाओं से भी अवगत कराया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गया के सभी प्रखंडों से शिक्षक साथी भारी संख्या में गया डायट पहुंचे लेकिन उन्हें प्रोग्राम के समय के बारे में सही सुचना नही रहने से उनकी मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष महोदय से नही हो सकी और उन्हें डायट के बाहर से ही निराश लौटना पड़ा।जो शिक्षक साथी दूर दूर के प्रखंडों जैसे शेरघाटी,बाराचट्टी,मोहनपुर,बोधगया,डुमरिया,कोंच,बेलागंज,इमामगंज,गुरुआ,बांकेबज़ार,फतेहपुर,टनकुप्पा,बथानी,खिजरसराय,गुरारू,टेकारी,मोहड़ा, आदि से भारी संख्या में आये पर उन्हें निराश लौटना पड़ा उन सबको भी मेरा बहुत बहुत धन्यवाद,एवम साधुवाद के आप यहां तक आये।"समय और मौका बार बार नही आता , जो रुक गया वो चुक गया "।
पर हताश न हों साथियों हम उनसे मिलेंगे जरूर चाहे वो मुलाकात गया जी की धरती पर हो या पटना की धरती पर। आज जिस तरह का अदम्य साहस आपलोगों ने दिखाया है बस उसी साहस के साथ हमसबको पटना भी चलना होगा और आंदोलन की निर्धारित तिथि को इस बार सही समय पर पहुंचकर संघर्ष में अपना योगदान देकर सरकार पर दबाव बनाना होगा।आइये इस बार सजग एवम सचेत रहें।इस बार मौका हाँथ से जाने न पाए।जो संघ के साथ है संघ उनके हितार्थ किसी भी हद तक जाने को प्रतिबध्द है और जो संघ के साथ नही हैं संघ के कार्यों द्वारा वे भी लाभान्वित हो रहे हैं और होते रहेंगे।पर हम Tet-stet उत्तीर्ण शिक्षक साथी अगर एकजुट और संगठित रहेंगे तो हमें हमारा हक़ और सम्मान जल्द से जल्द मिल सकेगा। दोस्तों एकता में ही बल है।
वैसे एक बात और लक्डसूंघवों से सावधान रहिये नही तो अपने चक्कर में वे लोग न तो आपको इधर का छोड़ेंगे न ही उधर का ।और जब कभी अगर आपको संघ की जरूरत पड़ जाये तो आपको कहीं अपने हक़ की लड़ाई में अकेलापन महसूस न करना पड़े इसका पूरा ख्याल अभी से रखें। आप के साथ अगर संघ हो तो आप मजबूती से संघर्ष कर सकते हैं और अपने आप को आप सुरक्षित भी महसूस कर सकते हैं।इसलिए संघ से अतिशीघ्र जुड़ें।अभी संघ का सदस्यता अभियान भी जारी है आप सब संघ से जुड़ने का हर सम्भव प्रयास करें और इससे जुड़कर स्वयम को एवम अपने संघ Tsunss को मजबूती प्रदान कर अपने आने वाले दिनों को सशक्त ,सुगम और बाधा विहीन बनाने का प्रयास करें।अपने कल को आसान और सुलभ बनाएं।
धन्यवाद
समीर सारस्वत
जिलाध्यक्ष Tsunss गया।
8544119988
धन्यवाद
समीर सारस्वत

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today