इचाक : राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने से शिक्षित बेरोजगारों
की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं स्कूल-कॉलेजों में नामांकन व छात्रवृत्ति को
लेकर भी बच्चे प्रमाण पत्र बनाने को लेकर परेशान हैं. शिक्षक पद पर नौकरी
के लिए आवेदन देने के लिए फॉर्म निकल चुका है.
- प्रदेश महासचिव TSS(TET शिक्षक संघ) : 27 फरवरी के आंदोलन के बाद ये तय हो चूका है कि सभी संघ एक मंच पर आकर आंदोलन की घोषणा एक साथ करें
- मुख्य विन्दु : बिहार शिक्षक नियोजन एवं सेवाशर्त नियमावली 2016
- सेवा शर्त के नाम पर िशक्षकों को ठग रही सरकार
- नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त(लीक) की रिपोर्ट हाईकोर्ट में हो जाएगा खारिज़
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार
- बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों को पेंशन एवं कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिलने की प्रबल संभावना
- अशोक चौधरी शिक्षा मंत्री और Jyotish संवाद : थोड़ा लंबा है लेकिन पढ़िए जरूर और अपने विचार व्यक्त करें
ज्ञात हो कि शिक्षक नियुक्ति के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15
मार्च तक है. आवेदनकर्ताओं के अनुसार यदि प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है, तो
वे आवेदन भरने से वंचित रह जायेंगे. सीओ कुंवर सिंह ने इस संबंध में पूछे
जाने पर बताया कि राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से यह स्थिति बनी है.
फिलहाल उपायुक्त की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है.
पारा शिक्षक संघ की बैठक : केरेडारी. केरेडारी में पारा शिक्षक संघ की
बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में पांच मार्च को पारा शिक्षक संघ की जिला
स्तरीय चुनाव और हड़ताल की अवधि के संबंध में चर्चा की गयी. चुनाव में भाग
लेने के लिए टीम का गठन किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष केशव राणा, सचिव
चंदन कुमार, विकास कुमार, दिनेश्वर कुमार, संजय ठाकुर, संजय ओझा, धनेश्वर
नायक, कौलेश्वर कुमार समेत दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे.
- TSUNSS के प्रेस कांफ्रेंस की कवरेज़ मीडिया में , आंदोलन को सफल बनाने की अपील
- क्या युग आ गाया , जब सुप्रीम कोर्ट की ही कोई नही सुनता है तो नितिश सरकार हमारी क्या सुनेगी ?
- 34540 के शिक्षकों का स्थानांतरण
- प्रशासन ने मांगी मानें, टूटा आमरण अनशन
- समान काम समान वेतन के लिए शिक्षकों ने लिया आंदोलन का निर्णय
- उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के आश्वासन के बाद प्रारंभिक शिक्षक संघ ने स्थगित किया आंदोलन
- TSUNSS के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह जी ने आज प्रदेश शिक्षामंत्री श्री अशोक चौधरी से मिलकर 'समान काम समान वेतन' सहित अन्य माँगों हेतु वार्ता की
- नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त(लीक) की रिपोर्ट हाईकोर्ट में हो जाएगा खारिज़
- शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना स्थगित