Random-Post

बिहार के चरवाहा विद्यालय में अब खुलेगा केला अनुसंधान केन्द्र

न्यूज़ डेस्क : अपनी किस्मत पर रो रहा लालू का चरवाहा विद्यालय परिसर आगामी 11 मार्च से फिर से गुलजार होने जा रहा है. अब चरवाहा विद्यालय परिसर में केला अनुसंधान केंद्र खुलेगा. 11 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह इस अनुसंधान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. इसकी खबर आते ही चरवाहा विद्यालय परिसर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.
पूसा कृषि विश्वविद्यालय सह केंद्रीय विश्वविद्यालय की बिहार में यह पहली इकाई होगी जिसे लेकर युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. पहले जो चरवाहा विद्यालय था अब वो रिसर्च सेंटर में तब्दील हो जाएगा. इसे लेकर कल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने सेंटर के प्रभारी वैज्ञानिक एसके ठाकुर के साथ बैठक की जिसमे कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई है. जिसमे रिसर्च सेंटर के मुख्य भवन समेत कई अन्य निर्देश उन्होंने दिया.
आपको बता दें कि वैशाली के गोरौल में राजद सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के कार्यकाल में देश का पहला चरवाहा विद्यालय खोला था और इसी दौरान उन्होंने नारा दिया था ओ गाय चराने वालों, भैंस चराने वालों. पढऩा-लिखना सिखो. इस बात की चर्चा विदेशों में ही खूब हुई थी. पर कुछ ही दिन बाद चरवाहा विद्यालय अपनी किस्मत पर आंसू बहाने को मजबूर हो गया था. पर इस बार वैशाली के किसानों में ख़ुशी की लहर व्याप्त केंद्र सरकार के कारण होने जा रही है.
धन्यवाद
धर्मेन्द्र कुमार
काराकाट, रोहतास

Recent Articles