Random-Post

शिक्षक चौपाल कभी भी किसी भी शिक्षक संघ को धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन,तालाबंदी करने से रोकता नही

शिक्षक चौपाल कभी भी किसी भी शिक्षक संघ को धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन,तालाबंदी करने से रोकता नही है ।ना ही कोई संघ खड़ा करना है । यह सभी आम शिक्षकों की भावनाओ से सभी संघों को अवगत कराता रहा है ।आपलोग कहते हो की आमरण अनशन है और इस नाम पर सभी शिक्षकों को एकजुट करते हो।
ये आमरण अनशन क्या होता है ?ज़रा कोई हमलोगों को समझाये ।हकीकत ये है की ये लोग आमरण अनशन कहके ले जाते है और बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त कर देते है ।आमरण अनशन का कार्यक्रम 1-2 दिनी आंदोलन में तब्दील हो जाता है और बिना किसी समझौते के मंत्री के साथ फोटू खिंचवा कर चले आते है ।यह सभी आम शिक्षकों के साथ विश्वासघात है,धोखा है,छलावा है ।इसका हम सभी आम शिक्षक पुरजोर विरोध करते है ।आखिर आपलोगों को एक मंच पर आने में क्या तकलीफ है ?आपलोग ही कहते हो की शिक्षक हित सर्वोपरि तो फ़िर आप सभी सम्मानित शिक्षक संघ के कर्ता-धर्ता लोग आम शिक्षकों की भावनाओ के साथ क्यों खेल रहे हो ?शिक्षक हित किधर है ?आपलोग अपना बैनर पोस्टर रखे ।कहाँ किसी को आपत्ति है ।आम शिक्षक चौपाल सभी संघों को शिक्षक हित से जुड़े मुद्दों.....समान कार्य समान वेतन और राज्यकर्मी के दर्जे पर संघीय एकजुटता चाहता है ।जैसा छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षक संघों ने इस मुद्दे पर एक होकर एक संयुक्त घोषणा पत्र निकालकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है ।आपलोग जो गला फाड़-फाड़ के आम शिक्षकों को पटना चलने के लिये आह्वान कर रहे हो...सोचे अगर सभी संघ मिलकर ऐसा करे तो हमारी संख्या 4 लाख होगी ।ऐसे में कोई ऐसी सरकार नही है जो हमारी मांगो को मानने से इनकार करे दे ।अगर ऐसा करती है तो उसका पतन अवश्यसम्भावी है ।जो काम आप सभी सम्मानित संघों को करना चाहिये था वही नेक काम नि:स्वार्थ भाव से "आम शिक्षक चौपाल" कर रहा है तो कुछ लोग अपनी गलती छुपाने के लिये शिक्षक चौपाल पर तोहमत लगा रहे है और इसपर सवालिया निशान भी लगा रहे है ।तो आपलोग स्वयं विचार करके एक मंच पर आ जायें और एक जगह,एक समय,एक तिथि पर सभी संघ मिलकर आंदोलन की घोषणा करे ।उसी समय शिक्षक चौपाल की आवश्यकता ख़त्म हो जायेगी और विश्वास मानिये हमलोग भी आपके मुहिम में शामिल हो जायेंगे ।

Recent Articles