माननीय मुख्यमंत्री जी का यह बयान दुखदायी है की सरकारी अधिकारियों की जरूरतें पूरी की जा सकती है ,लालच नहीं। मुख्यमंत्री महोदय जी हम नियोजित शिक्षक को तो आपने दयनीय स्थिति में छोड़ ही दिया है
,,,,,,,मुख्यमंत्री जी मुझे संदेह होता है आपकी बातों पर क्योंकि आपका स्वभाव और कार्य हमेशा अफ़शरसाही को बढ़ावा देनेवाला रहा है ।इसलिए हमें ऐसा लगता है की कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना है ।यानी नियोजित शिक्षकों के लगभग तमाम संगठन आन्दोलन शुरू करनेवाले हैं अपने अधिकार समान काम समान वेतन की मांग को लेकर।,,,,,,,,आपका स्वभाव कभी अफ़शरशाही एवं पदाधिकारियों की सुविधाओं को नियंत्रित करना का नहीं रहा इसलिए ऐसा प्रतीत होता है की आप आनेवाले समय में नियोजित शिक्षक आन्दोलन के विरुद्ध अपने बयान की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं।
- समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा : किसी संघ की पहुँच 10-12 जिलों से ज्यादा में नही
- Breaking : समान काम, समान वेतन : सरकार को और मिला चार सप्ताह का समय
- सरकार का टालमटोल का रवैया आज भी रहा जारी : अमित विक्रम कुमार मितेंदु प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
- इस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में सेट कर दिया अपने 4 बेटियों दामाद और समधी को
- शिक्षा विभाग में 31.10 करोड़ की राशि का हिसाब नहीं , उपयोगिता जुटाने को शिक्षा विभाग कर रहा मशक्कत
,,,,,,,मुख्यमंत्री जी मुझे संदेह होता है आपकी बातों पर क्योंकि आपका स्वभाव और कार्य हमेशा अफ़शरसाही को बढ़ावा देनेवाला रहा है ।इसलिए हमें ऐसा लगता है की कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना है ।यानी नियोजित शिक्षकों के लगभग तमाम संगठन आन्दोलन शुरू करनेवाले हैं अपने अधिकार समान काम समान वेतन की मांग को लेकर।,,,,,,,,आपका स्वभाव कभी अफ़शरशाही एवं पदाधिकारियों की सुविधाओं को नियंत्रित करना का नहीं रहा इसलिए ऐसा प्रतीत होता है की आप आनेवाले समय में नियोजित शिक्षक आन्दोलन के विरुद्ध अपने बयान की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं।
- 7th pay के अनुसार minimum 21000/- मूलवेतन होना चाहिए
- बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा के नए तारीखों का हुआ ऐलान
- प्रदेश अध्यक्ष (शिक्षक संघ) : तो अपनी मुँह में कालिख पोत गधे पर बैठ बिहार यात्रा करेंगे...........
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- 34540 कोटि के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की अधिसूचना जारी