जैसा की प्राप्त समाचारों के अनुसार ज्ञात हो रहा है कि बिहार सरकार ने कल शाम यानी 17 फरवरी को ऐतिहासिक दिन बताते हुए नियोजित शिक्षकों पर दया दिखाते हुए उन्हीं के कमाएं पैसे जो कि 4 महीने से बकाया थे उसको छोड़ कर के नियोजित शिक्षकों पर बहुत बड़ा एहसान कर दिया।
इसी उपलक्ष में हम लोगों ने अर्थात हम नियोजित शिक्षकों ने यह बुद्ध ज्ञान प्राप्त कर लिया है कि हमारे नेता और बिहार सरकार के मंत्री पदाधिकारी लोग पुरुष नहीं हैं| अर्थात महापुरुष है अतः इन महापुरुषों को देव तुल्य मानते हुए इस धरती पर अर्थात नियोजित शिक्षकों के बीच रखने का कोई औचित्य नहीं अतः हम लोगों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि हम अब ऐसे देवताओं को कष्ट नहीं देंगे इसे कुछ समस्याओं के लिए इन महान पुरुषों को कदाचित मेहनत करने के लिए विवश नहीं करेंगे हम लोग भूखे सो लेंगे परंतु आगे से कभी वेतन नहीं मांगेंगे। हे महापुरुष लोग कृपया आप लोग अपने-अपने स्थानों पर चले जाएं आगे का यज्ञ हम स्वयं कर लेंगे
- समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा : किसी संघ की पहुँच 10-12 जिलों से ज्यादा में नही
- Breaking : समान काम, समान वेतन : सरकार को और मिला चार सप्ताह का समय
- सरकार का टालमटोल का रवैया आज भी रहा जारी : अमित विक्रम कुमार मितेंदु प्रदेश सचिव प्रदेश कोषाध्यक्ष
- इस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में सेट कर दिया अपने 4 बेटियों दामाद और समधी को
- शिक्षा विभाग में 31.10 करोड़ की राशि का हिसाब नहीं , उपयोगिता जुटाने को शिक्षा विभाग कर रहा मशक्कत
इसी उपलक्ष में हम लोगों ने अर्थात हम नियोजित शिक्षकों ने यह बुद्ध ज्ञान प्राप्त कर लिया है कि हमारे नेता और बिहार सरकार के मंत्री पदाधिकारी लोग पुरुष नहीं हैं| अर्थात महापुरुष है अतः इन महापुरुषों को देव तुल्य मानते हुए इस धरती पर अर्थात नियोजित शिक्षकों के बीच रखने का कोई औचित्य नहीं अतः हम लोगों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि हम अब ऐसे देवताओं को कष्ट नहीं देंगे इसे कुछ समस्याओं के लिए इन महान पुरुषों को कदाचित मेहनत करने के लिए विवश नहीं करेंगे हम लोग भूखे सो लेंगे परंतु आगे से कभी वेतन नहीं मांगेंगे। हे महापुरुष लोग कृपया आप लोग अपने-अपने स्थानों पर चले जाएं आगे का यज्ञ हम स्वयं कर लेंगे
- 7th pay के अनुसार minimum 21000/- मूलवेतन होना चाहिए
- बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा के नए तारीखों का हुआ ऐलान
- प्रदेश अध्यक्ष (शिक्षक संघ) : तो अपनी मुँह में कालिख पोत गधे पर बैठ बिहार यात्रा करेंगे...........
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- 34540 कोटि के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की अधिसूचना जारी