; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

साहब ने छात्र से पूछा क्या बनोगे, जवाब- शिक्षक, बिना काम के मिलता है खूब वेतन

देशभर में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का लगातार गिरता स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। इसके सुधार के लिए तमाम बड़े बड़े दावे और वादे किए जाते हैं लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात।
सरकार की उपेक्षा और शिक्षकों की लापरवाही के कारण न छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल पा रही है न सिस्टम में कुछ सुधार हो पा रहा है। इसका छात्रों की मनोदशा पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी बानगी देखने को मिली मध्यप्रदेश के एक स्कूल में।

जहां एक अधिकारी ने छात्र से सवाल पूछा की बड़े होकर क्या बनना चाहोगे? इस पर छात्र ने जो जवाब दिया उसे सुनकर बेशक अधिकारियों की हंसी छूट गई लेकिन इस जवाब ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया।

आइए, अब आपको तफशीश से बताते हैं पूरा ममला। मध्यप्रदेश में सरकार ने स्कूली बच्चों की शिक्षा का स्तर जानने के लिए सरकार की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें तमाम सरकारी अधिकारी, विधायक, मंत्री और जनप्रतिनिधियों को स्कूली बच्चों को एक एक पाठ पढ़ाकर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा सके।

UPTET news