; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

कटिहार। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश ¨सहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले भर के शिक्षक शामिल हुए। इसमें शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को गंभीरता से रखा।
इस दौरान शिक्षकों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश समान काम के लिए समान वेतन, सेवाशर्त का प्रकाशन, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ, एकमुश्त प्रशिक्षण की व्यवस्था लागू करने की मांग जोरदार ढंग से उठाई गई। शिक्षकों ने कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसको लेकर आगामी 20 से 25 फरवरी तक संघ द्वारा एकजुट करने को लेकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस मौके पर मनोज कुमार पासवान, अजय कुमार झा, अरूण कुमार, अमृतेश कुमार, बाल्मिकी कुमार, भीम कुमार शर्मा, अर्जून कुमार शर्मा, मनोज कुमार देव, अनुज कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, धीरेंद्र तिवारी, प्रशांत कौशल, सूरज कुमार शर्मा, सुनील रंजन, विकास कुमार, चंदन कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news