; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शीघ्र नहीं मिला न्याय तो होगी आर-पार की लड़ाई


सुपौल। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ सुपौल द्वारा रविवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने सरकार की दोहरी नीति पर जम कर हमला बोला।
कहा कि यह सरकार न्याय के साथ विकास का दावा करती है और सर्वोच्च न्यायालय के समान काम के बदले समान वेतन देने के आदेश की अवहेलना करती है। अगर सरकार समान काम के बदले समान वेतन की जल्द घोषणा नहीं करती है तो आर-पार की लड़ाई होगी। 18 मार्च को सूबे के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय भूख हड़ताल, 23 मार्च को जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस एवं 27 मार्च को विधानसभा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन होगा और अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन शुरू किया जाएगा। प्रदेश सचिव अमित कुमार ने समान काम के बदले समान वेतन, एक समान सेवा शर्त, सहायक शिक्षक का दर्जा, एक मुस्त प्रशिक्षण, सभी शिक्षकों को ग्रेड पे, सभी टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का संपूर्ण नियोजन के पहल की मांग की। सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष, महासचिव एवं संयोजक के रूप में क्रमश: मनोज कुमार, पवन चौधरी एवं अजय कुमार झा को चूना गया। आशिष राठौर, मो. मेराज, राजेश कुमार पप्पू को उपाध्यक्ष, विजय कुमार एवं सुभाष कुमार को जिला सचिव बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष बजरंग पाठक ने की। सम्मेलन में सीतामढ़ी के जिला सचिव ब्रजेश आनंद, जयप्रकाश, राकेश कुमार, नरेश कुमार, महेश कुमार, चंदन कुमार झा, मुन्ना कश्यप, रविन्द्र मेहता, प्रकाश भारती, शिवेन्द्र, विरेन्द्र, सुभाष सहित टीईटी-एसटीईटी, नियोजित शिक्षक शामिल थे।

UPTET news