Random-Post

एक मित्र द्वारा पूछा गया प्रश्न:-शिक्षक संघर्ष और शिक्षक राजनीति में क्या अंतर है ??

एक मित्र द्वारा पूछा गया प्रश्न:-शिक्षक संघर्ष और शिक्षक राजनीति में क्या अंतर है ??
मेरा जबाव:- हर वो नेतृत्वकर्ता जो ईमानदारी से अपने शिक्षण कार्य को करते हुए शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करता है वह शिक्षक नीति व् संघर्ष हैं
वही दूसरी ओर जो शिक्षक नेता विद्यालय से फरार रहकर झोला लेकर,बड़ी2 मालाएं पहनकर पूरे प्रदेश में भटकता रहता है या कार्यालयों के आस पास दलाली करता पाया जाता है वैसा लोग शिक्षक राजनीति करता है और हितों के नाम पर लड़ने का ढोंग करता है ।
धन्यवाद ।
आपका मित्र
आचार्य रवि ।

Recent Articles