Advertisement

उर्दू टीइटी में 5000 फेल अभ्यर्थियों को किया पास

लालकेश्वर ने किया यह खेल, एक लाख लेकर दिया फर्जी अंकपत्र
पटना : फेल को पास कर उसे मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट देने का काम केवल इंटर व मैट्रिक लेवल पर ही बोर्ड की ओर से नहीं किया गया. बल्कि, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में भी बड़े स्तर पर यह काम किया गया. टीइटी और एसटीइटी के बाद स्पेशल उर्दू टीइटी में भी फेल को पास करवाने का खुलासा हुआ है. बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने स्पेशल उर्दू टीइटी के लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों को फर्जी मार्क्सशीट टीइटी के उपलब्ध करवा दिये थे. 
 
जो अभ्यर्थी उर्दू टीइटी की परीक्षा में फेल हो गये थे. उनके साथ पूर्व अध्यक्ष ने पैसे का लेन-देन किया. बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि असफल अभ्यर्थी जब लालकेश्वर से मिलने आते थे, तो उनसे पैसे लेकर रिजल्ट देने की बातें तय होती थी. इसमें लालकेश्वर प्रसाद के निजी पीए विकास चंद्रा की मुख्य भूमिका होती थी, जो अभ्यर्थी पैसे देने के लिए तैयार हो जाता था, उनसे रोल नंबर के साथ पूरा डिटेल्स ले लिया जाता. 50 हजार से एक लाख तक का सौदा भी हुआ. 
 
पैसे की लेन-देन के बाद संबंधित अभ्यर्थी के रोल नंबर को सफल अभ्यर्थी के लिस्ट में शामिल कर दिया गया.  यह सारा खेल हाइकोर्ट के आदेश के बाद दोबारा रिजल्ट निकालने के पहले हुआ था. ऐसे पांच हजार अभ्यर्थियों के साथ पूर्व अध्यक्ष ने यह काम किया था. उर्दू टीइटी 2013 में हुआ था. इसमें दो लाख 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए.
 
रिजल्ट जब निकला, तो 15310 सफल हुए. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र में 13 सवाल गलत होने का आरोप बिहार बोर्ड पर लगाया. मामला हाइकोर्ट गया. हाइकोर्ट के आदेश पर बिहार बोर्ड ने 13 सवाल हटा कर दोबारा रिजल्ट घोषित किया. इसमें सफल अभ्यर्थियों की संख्या 27 हजार हो गयी. लेकिन, इसके बाद उन्हाेंने केस किया, जिन्हें पहली बार 13 प्रश्न को हटाये बिना कम अंक आये थे. मामला फिर हाइकोर्ट गया. हाइकोर्ट के आदेश पर तीसरी बार रिजल्ट घोषित हुआ. इसमें सफल अभ्यर्थी घट कर  16,882 हो गयी. 
 
ये बोले
 
लालकेश्वर प्रसाद ने सैकड़ों अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें फर्जी अंकपत्र दिया. 50 हजार से एक लाख तक की लेन-देन अभ्यर्थियों से की गयी थी.
नाजिर हुसैन, महासचिव, टीइटी 
अभ्यर्थी महासंघ
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates