Advertisement

आरडीडीई ने रद किया शिक्षकों का प्रतिनियोजन

बक्सर : शिक्षकों के प्रतिनियोजन को लेकर कभी विभाग के प्रधान सचिव तो कभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक स्तर से प्रतिनियोजन रद करने से संबंधित पत्र जारी हो रहे हैं। यह बात और है कि उसके बाद भी विभिन्न विभागों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर उनसे गैर शैक्षणिक कार्य किया जाता है।
बहरहाल, इस मामले में आरडीडीई ने एक बार फिर सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद करने का फरमान जारी किया है। साथ ही भविष्य में अगर इसकी सूचना कहीं से मिलती है तो उसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया है।
प्रमंडल के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी पत्र में शिक्षा उपनिदेशक ने कहा है कि शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य से अलग कर अगर उनका प्रतिनियोजन कहीं किया जाता है और उनसे गैर शैक्षणिक कार्य कराया जाता है तो वैसे प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद किया जाता है। उप निदेशक ने कहा है कि आप अपने-अपने कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को उनके विद्यालय में योगदान हेतु पत्र प्राप्ति के साथ ही उन्हें विरमित कर दें। और तो और अधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र देने के लिए भी कहा है उनके कार्यालय में कोई शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर नहीं है। आरडीडीई ने लिखा है कि कहा है कि भविष्य में अगर किसी प्रकार का शिक्षकों के प्रतिनियोजन का मामला संज्ञान में आता है तो सीधे तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उसक लिए जिम्मेवार होंगे। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार प्रसाद ¨सह से संपर्क किया गया लेकिन, उनसे बात नहीं हो सकी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates