Random-Post

जामताड़ा में आठ फरजी पारा शिक्षकों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

जामताड़ा : डीएसइ अभय शंकर ने जामताड़ा जिला में आठ फरजी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जामताड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया है. बता दें कि जामताड़ा जिला में आठ फरजी सर्टिफिकेटधारी शिक्षक के पद पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत थे.
प्रमाण-पत्रों की जांच में आठों शिक्षकों के प्रमाण-पत्र फरजी पाया गया था.
जामताड़ा में आठ फरजी...

जिला शिक्षा स्थापना की बैठक में 03 सिंतबर को डीसी रमेश कुमार दूबे ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. डीएसई ने संबंधित प्रखंड के बीइइओ को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था, लेकिन किसी बीइइओ ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. डीएसई अभय शंकर ने बुधवार को खुद जामताड़ा थाना में आठों फरजी शिक्षकों पर मामला दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दे दिया.
इन शिक्षकों पर होगा एफआइआर

नाला प्रखंड के मवि अफजलपुर में पदस्थापित राजाराम कुमार, उमवि बामनडीहा में अभय कुमार, मवि सारसकुंडा में सुनील कुमार पांडे तथा मवि किस्टोपुर में रोहित रंजन, फतेहपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पहाड़गोड़ा में शैलेश कुमार, बाबूपुर में उमेश कुमार, मवि नारायणपुर में नवीन कुमार, मवि दक्षिणबहाल में शंभू कुमार शामिल है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles