Advertisement

गायब मिले डायट के 72 शिक्षक, वेतन काटने का निर्देश

सिवान। राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना संजय कुमार ¨सह ने बुधवार को डायट सिवान का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 72 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जांच के बाद निदेशक ने सभी शिक्षकों के एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है।
साथ ही प्रतिदिन डायट के सत्र डीपीओ शिक्षा द्वारा नियमित रूप से छात्र की उपस्थिति की जांच करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
दूसरी तरफ मध्य विद्यालय किशुनपुरा लकड़ीनवीगंज की शिक्षिका शबनम आरा 14 जून से तीन अक्टूबर तक अनुपस्थित रहीं तथा इसी बीच विदेश यात्रा भी किया। इस ¨बदु पर वेतन वसूली करने का निर्देश जारी किया गया। इसके बाद लकड़ीनवीगंज में भी औचक निरीक्षण किया गया जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाला में शिक्षक चंद्रमोहन के बारे में पाया गया कि रोजाना ही वह 12 बजे के बाद गायब रहते हैं। इस बाबत शिक्षा पदाधिकारी लकड़ीनवीगंज पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इतने बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग में धांधली से शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ था। इसके बाद हुसैनगंज में भी दो शिक्षक श्याम बालक प्रसाद और अंजना कुमार विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए। साथ ही किरण कुमार श्रीवास्तव इसी विद्यालय में पिछले में एक साल प्रतिनियोजन पर हैं। इस मामले में हुसैनगंज बीइओ का वेतन स्थगित कर प्रपत्र क गठित कर भेजने का निर्देश दिया गया है। एमडीएम पंजी अद्यतन नहीं पाए जाने तथा घर पर पंजी रहने के कारण प्राचार्य मृत्युंजय ¨सह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही निदेशक ने डीइओ को यह भी निर्देश दिया कि बसंतपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से तत्काल हुसैनगंज प्रखंड का प्रभार वापस लिया जाए। इसके अलावा निदेशक ने शिक्षा पदाधिकारी को सभी बाल पंजी को अद्यतन कराना, विद्यालय पंजी को संधारित करना, कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने तथा वर्ग प्रथम तथा द्वितीय कक्षा में स्कूल के सबसे अच्छे शिक्षक को प्रतिनियुक्त करना, अवकाश एवं समय सीमा का पालन करेंगे, सभी बीइओ को प्रतिदिन 2 विद्यालयों का निरीक्षण करने तथा सीआरसी को प्रत्येक विद्यालय का एक माह में दो बार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी हर सप्ताह दो तीन प्रखंडों में कम से कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates