Advertisement

बिना शिक्षिकाओं के नहीं जाए परिभ्रमण दल : डीईओ

कैमूर। सरकार के बिहार दर्शन कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण कराने को ले विभाग ने 20-20 हजार रुपए की राशि प्रति विद्यालय उपलब्ध करायी है। इन दिनों विद्यालयों द्वारा बच्चों को परिभ्रमण कराये जाने की बात प्रकाश में आ रही है।
परंतु परिभ्रमण दल में जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा को ले शिक्षिकाओं के न जाने से अभिभावकों में काफी रोष है। अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राम राज प्रसाद ने बताया कि विगत दिनों कुछ अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई है कि परिभ्रमण दल में छात्राओं के जाने के बावजूद शिक्षिकाएं साथ नहीं जा रही है, जिससे बच्चियों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि परिभ्रमण दल के साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं को जाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा नामित किया जाता है। उन्होंने कहा कि नामित किये गये शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा परिभ्रमण दल के साथ नहीं जाना पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है। डीईओ ने कहा कि परिभ्रमण दल के साथ नामित शिक्षिका नहीं जाने पर शिक्षिका के साथ-साथ एचएम पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बता दे कि शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बिहार दर्शन कार्यक्रम को ले बीस-बीस हजार रुपए की राशि प्रति विद्यालय मई माह में उपलब्ध करायी गई थी। उपलब्ध करायी गई राशि प्राप्त होने के एक माह में परिभ्रमण कराया जाना नियमानुकुल अनिवार्य है। परंतु राशि निकाले जाने के बावजूद प्रधानाध्यापकों द्वारा परिभ्रमण नहीं कराये जाने का मामला प्रकाश में आया। डीपीओ लेखा योजना ने उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग की, तब प्रधानाध्यापकों में खलबली मच गई। इन दिनों अधिकांश विद्यालयों के बच्चों को हड़बड़ी में परिभ्रमण कराया जा रहा है। जिसमें बच्चों के साथ जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनदेखी की जा रही है। अभिभावकों ने इस अनदेखी की शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों से की है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates