Random-Post

नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को कोसा

नवादा। प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय ने की। संघ में सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री पर नियोजित शिक्षकों के साथ किए गए अपने सारे वायदे को भूलने का आरोप लगाया।
उन्होंने सेवा शर्त लागू करने, ऐच्छिक स्थानांतरण करने, नियमित वेतन भुगतान करने सरीखे कई वायदे किए थे परन्तु अभी तक किसी भी एक वायदे पर अमल नहीं हुआ है। शिक्षकों को आठ माह से वेतन नहीं मिला है, शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। एक आश्चर्य यह भी है कि विभाग द्वारा शिक्षकों को चार माह का वेतन भेजा जाता है परन्तु जिला डीपीओ की ओर से मात्र दो माह का भुगतान किया जाता है। बीइओ कार्यालय नरहट के पत्रांक सं. 274 दिनांक 7.9. 2015 के माध्यम से एरियर राशि का भुगतान करने के लिए भेजा गया था पर एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया। इस मौके पर मुकेश कुमार,नवीन कुमार निराला,विनय कुमार,सुरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, रमानुज कुमार,पंकज कुमार, सुकृता कुमारी,किरण कुमारी,संध्या कुमारी, रेणु कुमारी ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles