Random-Post

परबत्ता बीईओ के वेतनादि निकासी पर रोक

खगड़िया। फर्जी शिक्षकों से मिलीभगत कर वेतनादि निकासी मामले में परबत्ता बीईओ पर गाज गिर सकती है। विभाग को संज्ञान में आया था कि उक्त प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित तीन शिक्षिका समेत चार के टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी हैं।
विभाग द्वारा पत्राक 1646 दिनाक 6 जुलाई 16 को ही परबत्ता बीईओ को निर्देश जारी कर कह दिया था कि संदिग्ध पाए गये शिक्षक शिक्षिकाओं का किसी सूरत में एडवाइस नहीं भेजी जाय, बावजूद बीईओ ने मिली भगत कर एडवाइस विभाग को भेज दिया और राशि की निकासी भी हो गई। जब इस बात की जानकारी विभागीय अधिकारी को हुई तब अफरा-तफरी की स्थिति मची हुई है।
कौन-कौन शिक्षकों पर लटकी है तलवार
प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला तेहाय की रेखा कुमारी, उसी विद्यालय के रणवीर कुमार, प्राथमिक विद्यालय नयाटोला कोलवारा की रंजना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय तेहाय पूर्वी की अर्चना कुमारी का टीईटी प्रमाण पत्र संदिग्ध मानते हुए उनके वेतनादि पर रोक लगा दी गई थी। बावजूद बीईओ ने सभी का 8017300 का एडवाइस भेजकर वेतनादि भुगतान कराने में अहम भूमिका निभाई। विभागीय अधिकारी का मानना है कि बीईओ ने संबंधित फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं से मिलीभगत कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया। बीईओ से पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध विभाग द्वारा फर्जीबाड़ा की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाए।
-कोट-
परबत्ता बीईओ को अविलंब चारों शिक्षक-शिक्षिकाओं से उक्त राशि बैंक खाता में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। उनके विरुद्ध पत्र प्राप्ति के 24 घटे के अंदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है। फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं से निकासी की गई राशि जमा होने तक बीईओ के वेतनादि निकासी पर रोक लगा दी गई है।

- सुरेश साहू, जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी स्थापना, शिक्षा विभाग, खगड़िया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles