Advertisement

शिक्षक प्रतिनियोजन में नियोजन इकाइ की अवहेलना

खगड़िया। विभागीय नियम के विरुद्ध गोगरी में शिक्षकों का प्रतिनियोजन लगातार जारी है। इसमें नियोजन इकाई की भी अवहेलना की जा रही है। जिसे लेकर नियोजन इकाई काफी खफा नजर आ रही है। चर्चा है के पैसे के खेल में प्रतिनियोजन कर विभागीय स्तर पर नियमों की धज्जिया उड़ाई जा रही है।
हद तो यह है कि प्रतिनियोजन में विभागीय सचिव व निदेशक के आदेश के साथ नियोजन इकाई के अधिकार की भी अनदेखी की जा रही है। प्रतिनियोजन या स्थानातरण का अधिकार नियोजन इकाई का है, परंतु विभागीय अधिकारी नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए लगातार प्रतिनियोजन कर रहे हैं। कहीं महीनों से तो कहीं वर्षो से शिक्षक प्रतिनियोजन के नाम पर मौज कर रहे हैं।
इस बात की चर्चा गोगरी में जोड़ों पर है कि गोगरी प्रखंड से ही खगड़िया या अन्य प्रखंडों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन क्यों हो रहा है, दूसरे जगह से यहां क्यों नहीं शिक्षकों को भेजा जा रहा है। इधर, शिक्षक की कमी की समस्या को लेकर जब नियोजन इकाई के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख का कहना हुआ कि नियोजन इकाई को प्रतिनियोजन का अधिकार है, परंतु अधिकारी बेधड़क प्रतिनियोजन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गोगरी में डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षक प्रतिनियोजन पर हैं। इस ओर अधिकारी ध्यान न देकर उल्टे, लगातार प्रतिनियोजन कर रहे हैं। जबकि, दर्जन भर से उपर शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य के लिए अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालयों में प्रतिनियोजित हैं।
क्या कहते हैं बीईओ

बीईओ इंद्रकात सिंह के अनुसार उनके द्वारा प्रतिनियोजन नहीं हुआ है। प्रखंड से बाहर का प्रतिनियोजन उनके अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं। मामले में वरीय अधिकारी ही कुछ कह सकते हैं।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates