पटना : राज्य
के प्रारंभिक व हाइ-प्लस टू स्कूलों में कार्यरत वेतनमानवाले पुराने
शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र राज्य सरकार दो साल बढ़ाने जा रही है. वे
60 की जगह 62 साल की उम्र में रिटायर होंगे. शिक्षा विभाग ने इसका
प्रस्ताव तैयार कर सहमति के लिए वित्त विभाग के पास भेज दिया है. वित्त
विभाग से सहमति मिलने के बाद इस पर कैबिनेेट की मंजूरी ली जायेगी. इसके बाद
इसे लागू कर दिया जायेगा. राज्य के प्रारंभिक स्कूलों (क्लास एक से आठ)
में पुराने वेतनमानवाले करीब 76 हजार शिक्षक हैं. इनमें से सुप्रीम कोर्ट
के आदेश के बाद 31 हजार शिक्षकों की नियुक्ति 2012 में हुई थी, जबकि 45
हजार ऐसे शिक्षक पहले से कार्यरत हैं. वहीं, हाइ व प्लस टू स्कूलों में
पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों की संख्या करीब 14 हजार है.
प्रारंभिक, हाइ व प्लस टू स्कूलों से पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों के
रिटायर होने से पुराने और अनुभववाले शिक्षकों की कमी स्कूलों में होने लगी
है. हालांकि, इन स्कूलों में 34,540 कोटि के शिक्षकों और करीब 3.57
नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की
मानें, तो सरकार सूबे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहती है. ऐसे में जब
अनुभववाले शिक्षक रहेंगे, तो गुणवत्ता पाने सहूलियत होगी. अगले साल तक एक
तिहाइ से ज्यादा शिक्षकों के रिटायर होने का अनुमान विभाग लगा रहा है. ऐसे
में सरकार की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की योजना में ब्रेक लग सकता है.
इसलिए शिक्षा विभाग ने यह तय किया है कि पुराने वेतनमान वाले जितने भी
शिक्षक हैं, उनके सेवानिवृत्ति की उम्र दो साल बढ़ायी जाये. हालांकि,
शिक्षा विभाग ने फिलहाल यह तय नहीं किया है कि इनमें 2012 में बहाल 34,540
कोटि के शिक्षकों को शामिल किया जायेगा या नहीं.
कई वर्षों से उठती रही है मांग
राज्य में पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र
बढ़ाने की कई सालों से मांग उठती रही है. बिहार माध्यमिक शिक्षक के अध्यक्ष
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह व महासचिव सह विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय समेत
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा व महासचिव महेंद्र शाही
लगातार सरकार से यूपी के तर्ज पर बिहार के पुराने वेतनमानवाले शिक्षकों की
सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने की मांग करते रहे हैं.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC