मोतिहारी । जिले में अबतक नियोजन इकाइयों द्वारा उपलब्ध कराए गए
फोल्डरों में से 1640 शिक्षकों की फोल्डर फाइल अवशेष है। इन शिक्षकों की
फोल्डर फाइल अबतक शिक्षा विभाग को अप्राप्त है। जिले के कुल 444 नियोजन
इकाइयों द्वारा कुल 15662 नियोजित शिक्षकों में से 14022 शिक्षकों का
फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। यह स्थिति अद्यतन है।
दो नगर परिषद मोतिहारी व रक्सौल नियोजन इकाई द्वारा कुल नियोजित 111 शिक्षकों की तुलना में शत-प्रतिशत शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध करा दिया गया है। सात नगर पंचायतों में से 447 शिक्षकों की तुलना में 310 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। नगर पंचायतों से अप्राप्त 137 फोल्डर मामले मे प्राथमिकी दर्ज है। 27 प्रखंड नियोजन इकाइयों में से 3025 में से 2954 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। अवशेष फोल्डरों की 92 है। 408 पंचायत नियोजन इकाइयों में से 12058 शिक्षकों की तुलना में 10647 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। अवशेष फोल्डरों की संख्या 1411 है। नगर परिषद नियोजन इकाई द्वारा पूर्ण मेधा सूची उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि सात नगर पंचायत नियोजन इकाई में से पांच नगर पंचायत नियोजन इकाईयों ने मेधा सूची अप्राप्त है। प्रखंड नियोजन इकाइयों में से 25 नियोजन इकाइयों से पूर्ण मेधा सूची उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि दो प्रखंड नियोजन इकाई ने मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराई है। 405 पंचायत नियोजन इकाइयों की तुलना में 251 इकाइयों ने मेधा सूची उपलब्ध करा दी है। नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए गए फोल्डरों में से 11997 फोल्डर उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि विभागीय स्तर पर निगरानी को तैयार फोल्डरों की संख्या 2025 है।
बयान
फोल्डर फाइल व मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराने वाली नियोजन इकाइयों पर जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
- नारद द्विवेदी, डीपीओ स्थापना।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
दो नगर परिषद मोतिहारी व रक्सौल नियोजन इकाई द्वारा कुल नियोजित 111 शिक्षकों की तुलना में शत-प्रतिशत शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध करा दिया गया है। सात नगर पंचायतों में से 447 शिक्षकों की तुलना में 310 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। नगर पंचायतों से अप्राप्त 137 फोल्डर मामले मे प्राथमिकी दर्ज है। 27 प्रखंड नियोजन इकाइयों में से 3025 में से 2954 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। अवशेष फोल्डरों की 92 है। 408 पंचायत नियोजन इकाइयों में से 12058 शिक्षकों की तुलना में 10647 शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। अवशेष फोल्डरों की संख्या 1411 है। नगर परिषद नियोजन इकाई द्वारा पूर्ण मेधा सूची उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि सात नगर पंचायत नियोजन इकाई में से पांच नगर पंचायत नियोजन इकाईयों ने मेधा सूची अप्राप्त है। प्रखंड नियोजन इकाइयों में से 25 नियोजन इकाइयों से पूर्ण मेधा सूची उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि दो प्रखंड नियोजन इकाई ने मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराई है। 405 पंचायत नियोजन इकाइयों की तुलना में 251 इकाइयों ने मेधा सूची उपलब्ध करा दी है। नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए गए फोल्डरों में से 11997 फोल्डर उपलब्ध करा दिया गया है, जबकि विभागीय स्तर पर निगरानी को तैयार फोल्डरों की संख्या 2025 है।
बयान
फोल्डर फाइल व मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराने वाली नियोजन इकाइयों पर जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
- नारद द्विवेदी, डीपीओ स्थापना।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC