सैंपऊ। धौलपुर में सैंपऊ के एक गांव में स्कूल का टीचर वहां पढ़ने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स को चुड़ैल बोलता है। टीचर के ऐसे दुव्र्यवहार से परेशान स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
यह है पूरा मामला...
-बसेड़ी उपखंड के गांव बौरेली के सीनियर सेकंडरी स्कूल में हिन्दी का टीचर राजन फरसावत इस स्कूल में पढ़ने वाली गर्ल्स से अभद्र भाषा में बात करता था।
-इस स्कूल में पढ़ने वाली गर्ल्स ने बताया कि टीचर राजन क्लास में पढ़ाने के बजाय मोबाइल पर फेसबुक और व्हाट्सअप यूज करता था।
-टीचर राजन उन्हें पढ़ाने के दौरान चुड़ैल, चोटटी, गोबर के चोथ आदि गलत शब्दों से संबोधित करने के साथ जिंदगी भर चूल्हा जलाने जैसी फालतू बातें कहकर जलील किया जाता है।
-छात्राओं की आपबीती सुनकर आक्रोशित परिजनों ने शिक्षक को खूब खरी-खोटी सुनाई।
-छात्रा सुनीता, करिश्मा, राधा, मधु बघेल, नीतेश कुमार और सौरभ शर्मा ने बताया कि स्कूल में टीचर्स टाइम पर नहीं आते।
प्रिंसीपल कभी टाइम से नहीं आता है और स्कूल हम चलाते हैं
-फरसावत ने संस्था प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसीपल आज तक न तो टाइम से नहीं आया है। न उसने हमारे कोई काम करे हैं। यहां बहुत लोग परेशान हैं ये बात जब प्रिंसीपल आए तब करना उनसे।
-फरसावत ने स्कूल संचालन के बारे में कहा कि स्कूल हम चला रहे हैं और हम डेली आते हैं। आज हम लेट हो गए उसमें कोई दिक्कत नहीं है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
यह है पूरा मामला...
-बसेड़ी उपखंड के गांव बौरेली के सीनियर सेकंडरी स्कूल में हिन्दी का टीचर राजन फरसावत इस स्कूल में पढ़ने वाली गर्ल्स से अभद्र भाषा में बात करता था।
-इस स्कूल में पढ़ने वाली गर्ल्स ने बताया कि टीचर राजन क्लास में पढ़ाने के बजाय मोबाइल पर फेसबुक और व्हाट्सअप यूज करता था।
-टीचर राजन उन्हें पढ़ाने के दौरान चुड़ैल, चोटटी, गोबर के चोथ आदि गलत शब्दों से संबोधित करने के साथ जिंदगी भर चूल्हा जलाने जैसी फालतू बातें कहकर जलील किया जाता है।
-छात्राओं की आपबीती सुनकर आक्रोशित परिजनों ने शिक्षक को खूब खरी-खोटी सुनाई।
-छात्रा सुनीता, करिश्मा, राधा, मधु बघेल, नीतेश कुमार और सौरभ शर्मा ने बताया कि स्कूल में टीचर्स टाइम पर नहीं आते।
प्रिंसीपल कभी टाइम से नहीं आता है और स्कूल हम चलाते हैं
-फरसावत ने संस्था प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रिंसीपल आज तक न तो टाइम से नहीं आया है। न उसने हमारे कोई काम करे हैं। यहां बहुत लोग परेशान हैं ये बात जब प्रिंसीपल आए तब करना उनसे।
-फरसावत ने स्कूल संचालन के बारे में कहा कि स्कूल हम चला रहे हैं और हम डेली आते हैं। आज हम लेट हो गए उसमें कोई दिक्कत नहीं है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC