पटना [राज्य ब्यूरो]। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (एससीसी) चाहिए तो अभी से ही बनवाकर रखिए आधार कार्ड। अगर आपने आधार कार्ड बनवा लिया है तो फिर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हासिल करने की एक महत्वपूर्ण पात्रता अपने पास रखते हैं आप।
सरकार के सात निश्चय के तहत अक्टूबर से शुरू हो रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए विद्यार्थी के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य किया गया है। योजना एवं विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बगैर 'आधार' के विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
मालूम हो कि कार्ड के माध्यम से उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए चार लाख रुपये का शिक्षा ऋण बैंकों से मिलना है। उच्च व तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहे बिहार के विद्यार्थियों को यह ऋण सरकार की गारंटी पर मिलना है।
इस वजह से किया गया अनिवार्य
योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पात्रता की शर्तों को इन दिनों अंतिम रूप दिया जा रहा है। आधार कार्ड की अनिवार्यता की वजह के बारे में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि एक ही छात्र को दो जगहों पर नहीं मिल जाए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, इस लिए यह शर्त जोड़ी गयी है।
'आधार' का आंकड़ा पहले से ऑनलाइन है। ऐसे में आवेदन के समय छात्र द्वारा दी गयी सूचनाओं को भी आसानी से क्रॉस चेक किया जा सकेगा। विद्यार्थी द्वारा अपनी जन्मतिथि के बारे में जो दस्तावेज दिए जाएंगे उसे भी आसानी से मिलान करना संभव हो सकेगा।
काउंसिलिंग की तारीख खुद भी तय कर सकेंगे
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को इस बाबत बन रहे निबंधन केंद्र में काउंसिलिंग के लिए आना होगा। इसके बाद ही उन्हें क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य माना जाएगा। अब तक इस योजना पर काम चल रहा था कि संबंधित केंद्र द्वारा विद्यार्थी को काउंसिलिंग की तारीख दी जाएगी पर विमर्श के बाद यह तय हुआ कि ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी होगी। वह तय समय पर नहीं भी पहुंच सकते हैं क्योंकि बहुत सारे विद्यार्थी बिहार से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं।
इसके बाद यह सहमति बनी है कि विद्यार्थी को तीन-चार तिथियों का विकल्प उपलब्ध करा दिया जाए। अपनी सुविधा के अनुसार वह विकल्प चुने और काउंसिलिंग के लिए आए।
पाठ्यक्रम व संस्थान की जांच में कम से कम एक माह
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी द्वारा जिस पाठ्यक्रम और संस्थान की जानकारी दी जाएगी उसकी जांच बाहर की एजेंसी के माध्यम से करायी जाएगी। इस क्रम में यह देखा जाएगा कि दोनों की मान्यता है या नहीं। इसमें एक माह का समय लगेगा। यह जांच पूरी होने के बाद ही कार्ड दिया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC