बांका। फर्जी शिक्षकों की जांच में जुटी निगरानी टीम अब शिक्षकों के साथ इसमें शामिल नियोजन समिति पर भी फंदा कसने की तैयारी में है। इतना ही नहीं जांच में असहयोग करने वाले शिक्षा अधिकारी और पंचायत सचिव को इसमें लपेटा जा रहा है।
सबसे पहले निगरानी टीम कार्यरत और बहाल शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र और बहाली से जुड़े सभी कागजात जुटाने में जुटी है। लेकिन, कई नियोजन समिति से बहाली का जरूरी कागजात ही गायब है। ऐसे में बहाली की जांच करना नियोजन समिति के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। इस पर सख्ती के लिए बांका में नोडल पदाधिकारी के आदेश पर अब तक 17 पंचायत नियोजन समिति के सचिव यानि पंचायत सेवक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। इस सब के बाद भी जिला के 333 शिक्षकों की बहाली से संबंधित कागजात निगरानी को उपलब्ध नहीं हो सका है। इसी सुस्ती पर कटोरिया और शंभूगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी अब प्राथमिकी की तैयारी चल रही है।
------------------
104 ने छोड़ी नौकरी, 27 संदिग्ध मिले
निगरानी जांच के दौरान न्यायालय की मोहलत पर बांका में 104 कथित फर्जी शिक्षकों ने निर्धारित समय के दौरान त्यागपत्र सौंप दिया है। इसमें अधिकांश प्राथमिक शिक्षक हैं। जबकि निगरानी जांच में एक फर्जी इंटर शिक्षक पकड़ा जा चुका है। प्राथमिक शिक्षकों की चल रही जांच में अभी शंभूगंज और बांका प्रखंड के शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच अंतिम चरण में है। जानकारी के अनुसार इसमें अभी 27 शिक्षकों का प्रमाण पत्र संदिग्ध मिला है। प्राथमिकी के पूर्व निगरानी अधिकारी इसकी पूरी सत्यता जानने में जुटी है।
--------------------
किस प्रखंड में कितने पंचायत सचिव पर प्राथमिकी
अमरपुर-तीन
फुल्लीडुमर-दो
शंभूगंज-चार
बेलहर-आठ
----------------
अधिकारी के साथ शिक्षक का पटना कैंप
निगरानी जांच में सहयोग के लिए शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और शिक्षकों को पटना तलब किया गया है। निगरानी की सख्ती के बाद अधिकारी अब निगरानी सेल में ही कैंप कर प्रमाण पत्रों का सत्यापन तेजी से पूरा कराने में जुटे हैं। ऐसे में इसी महीने के अंत तक बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक के सामने आने की सूचना है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC