Random-Post

बिहार बोर्ड में 49 पदों पर होगी नियुक्ति, दोनों प्रभागों को दिया जाएगा स्मार्ट लुक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में शनिवार को बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी। बैठक में 49 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, बोर्ड के दोनों प्रभागों को स्मार्टलुक दिया जाएगा।
बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने की। बैठक में नौ प्रमंडलों में परीक्षा हॉल बनाने को मंजूरी प्रदान दी गयी। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने की सर्वसम्मति से अनुमति दी गयी।
बायोमीट्रिक सिस्टम को मंजूरी
ड्रेस कोड व बायोमीट्रिक सिस्टम को मंजूरी प्रदान की गयी। माध्यमिक प्रभाग के भवन की रिमॉडलिंग होगी। इसका कार्य भवन निर्माण विभाग और इंटर प्रभाग के भवन की रिमॉडलिंग का काम बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम (बीएसइआईडीसी) द्वारा होगा। इस बैठक में इसके अलावा माध्यमिक प्रभाग में सचिव और उप सचिव के जर्जर आवास को तोड़ कर नया भवन (जी प्लस फोर) बनाया जाएगा। समिति का अपना आइटी व एकाउंट सेक्शन भी होगा।

सितंबर से चालू होगा बायोमीट्रिक सिस्टम
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों ही जगहों पर बायोमेट्रिक और सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा। बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने में छह लाख 30 हजार रूपये खर्च होगा। वहीं माध्यमिक प्रभाग में 20 व उच्च माध्यमिक प्रभाग में 15 बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जाएंगे। यह सितम्बर तक लग जाएगा।

ड्रेस कोड के लिए 75 फीसदी पैसा देगी समिति
बिहार बोर्ड में एक अगस्त से ड्रेस कोड लागू होगा। ड्रेस कोर्ड के लिए समिति प्रशासन 75 फीसदी व कर्मचारी 25 फीसदी राशि देंगे। बोर्ड 21 सौ रुपये देगी। वहीं जाड़े में ब्लेजर की खरीदारी के लिए 1650 रुपये देगी।

पूर्व अध्यक्ष के कई निर्णय पर संदेह
बोर्ड के आनंद किशोर की अध्यक्षता में पहली बैठक शनिवार को हुई। नियम के अनुसार बैठक में पिछली बैठक संबंधित निर्णय की संपुष्टि की जाती है। पर इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के कई निर्णय को संदेह में रखा गया है। इनके पूर्व प्रस्तावों को खारिज कर दिया। यह बैठक 20 मई को हुई थी। इसमें अधिकांश निर्णय उत्तर पुस्तिका, टेंडर और उसके भुगतान से संबंधित थे। सभी को फिलहाल रोक दिया गया है।

एकाउंट व आइटी की स्वतंत्र प्रशाखा होगी
बिहार विद्यालय समिति के दो कार्यालय में आइटी व एकाउंट की अलग-अलग प्रशाखा होगी। अभी तक समिति का अपना एकाउंट और आइटी सेक्शन नहीं था। एकाउंट में कुल 34 अलग-अलग पदों पर नियुक्ति होगी।

इन पदों पर होगी नियुक्ति
आईटी प्रशाखा पद संख्या
उपनिदेशक एक
सिस्टम एनलाइसिस्ट एक
प्रोग्रामर दो
अस्सिटेंट प्रोग्रामर चार
डाटा इन्ट्री ऑपरेटर बीस
लेखा शाखा
मुख्य लेखा पदाधिकारी एक
लेखा पदाधिकारी दो
एकाउटेंट चार
निगरानी पदाधिकारी दो
प्रशासनिक पदाधिकारी दो
विधि पदाधिकारी दो
जनसंपर्क पदाधिकारी एक

बोर्ड के दोनों प्रभागों को कॉरपोरेट लुक दिया जायेगा। छात्रों की सुविधा के लिए कई कार्य किए जाएंगे। नियुक्ति होगी। कुछ पदाधिकारी शिक्षा विभाग से मांग की गयी है। बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी।
- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles