मुजफ्फरपुर : प्राथमिक व मध्य विद्यालय के रिक्त पदों की सूची नहीं सौंपने वाले प्रखंड शिक्षा अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। वैसे प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को चिह्नित किया गया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सोमवार को रिक्त पदों की समीक्षा डीपीओ स्थापना के साथ करेंगे।
हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में प्रधान सचिव ने रिक्त पदों का ब्योरा मांगा। लेकिन कई प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिले के मोतीपुर, मीनापुर, औराई, मुशहरी व पारू प्रखंड से रिक्त पदों का ब्योरा नहीं भेजा गया। डीपीओ स्थापना नीता पाण्डेय ने बताया कि वैसे प्रख्ाड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। क्योंकि मामला हाईकोर्ट से जुड़ा है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC