Random-Post

जिला के नौ बीइओ को तबादला, आए सिर्फ सात

बेगूसराय सदर : सरकार द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में इस वर्ष फिर से जिला को मायूसी हाथ लगी है। पिछले वर्ष जहां जिला के 18 में से मात्र 13 प्रखंडों को शिक्षा पदाधिकारी मिले थे तो इस वर्ष उसे और भी घटा कर 11 कर दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में किए गए बड़े पैमाने पर तबादले में बेगूसराय जिला के भी नौ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला कर दिलाया गया है। परंतु, मात्र सात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ही बेगूसराय को दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरौनी, चेरियाबरियारपुर, मंसूरचक, नावकोठी और तेघड़ा में पहले से ही बीइओ नहीं थे। जबकि बचे हुए 13 में से दो और बीइओ को हटा दिया गया है।
कौन गए और कौन बीइओ आए
बुनियादी विद्यालय सलखनी समस्तीपुर के प्रधानाध्यापक अब्दुल करीम को बेगूसराय सदर प्रखंड का नया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार बुनियादी विद्यालय रुपौली दरभंगा की एचएम कल्पना कुमारी को भगवानपुर बीइओ, बुनियादी विद्यालय कन्हैयचक खगड़िया की एचएम रूपम कुमारी को बीइओ वीरपुर, बुनियादी विद्यालय किरणपुर लखीसराय के एचएम मो. इसरार हमद को बीइओ डंडारी, बुनियादी विद्यालय खैरी समस्तीपुर के एचएम शशिकांत झा को बीइओ मंसूरचक एवं सीता राम को नावकोठी का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि उपरोक्त सातों प्रखंडों के अलावा बलिया, बखरी और मटिहानी के बीइओ का भी तबादला कर दिया गया है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles