Random-Post

शिक्षकों ने किया डीपीओ कार्यालय का किया घेराव

 गोपालगंज। वेतन व एरियर का भुगतान नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले डीपीओ स्थापना के कार्यालय का घेराव किया। घेराव के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने डीपीओ को मांग पत्र भी सौंपा। घेराव के दौरान शिक्षकों ने डीपीओ पर कई आरोप भी लगाया।

जिला शिक्षा कार्यालय परिसर स्थित डीपीओ स्थापना के कार्यालय का घेराव कर रहे शिक्षकों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों के बकाया वेतन व एरियर का पिछले कई महीनों से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में बार-बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मांग पत्र भी सौंपा गया। बावजूद इसके बकाए राशि का भुगतान नहीं किया गया। घेराव के दौरान शिक्षकों ने डीपीओ पर मनमानी करने का आरोप लगाया। घेराव के दौरान जब शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल डीपीओ स्थापना से मिला तो डीपीओ राज्य निधि से पैसा प्राप्त होने की बात कहते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर राज्य निधि से राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। जिसके बाद शिक्षकों ने कहा अगर समय से वेतन भुगतान नही हुआ तो शिक्षक कार्यालय का तालाबंदी करने विवश होंगे। घेराव में राकेश भारती, अमरेंद्र कुमार साह, दिनेश कुमार बैठा, सतेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव रंजन कुमार, राज कुमार साह, विनय मांझी, जितेंद्र कुमार साह आदि शिक्षक मौजूद थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles