हाजीपुर। शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को ले गोपगुट से संबद्ध बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मुलाकात की।
संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत के नेतृत्व में स्थापना पदाधिकारी से शिष्टमंडल की हुई वार्ता में शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के सत्यापन कार्य की पग्रति, तीन महीने के लंबित वेतन का आवंटन, पिछली सभी बकाए वेतन का भुगतान के अलावा विभिन्न समस्याओं पर लंबी वार्ता हुई। वार्ता के पश्चात संघ के जिला मुख्यालय पर शिक्षकों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए कोई निश्चित सेवाशर्त नहीं बनाने, समय पर वेतन भुगतान नहीं करने एवं बकाए वेतन को देने में आनाकानी करने के कारण आगामी 25 जून को सूबे के सभी प्रखंडों में सरकार की नीति के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। शिक्षकों के इस प्रदर्शन के बाद भी यदि सरकार उनकी मांगों के संबंध में संवेदनशील नहीं बनती है तो आगामी 9 जुलाई को सूबे के सभी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हो शिक्षक प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन में सूबे के सभी उर्दू शिक्षक भी शामिल होंगे। संघ के जिलाध्यक्ष उत्पलकांत की अध्यक्षता एवं संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा के संचालन में हुई बैठक में कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय, प्रखंड सचिव मो. शहनवाज अता, सतीश कुमार,सुनील कुमार, जगदीश कुमार, सुरेश पासवान, मो. अकबर, अशोक ठाकुर, ललित दास, आनंद मोहन, ऐजाज आदिल, मो. अफजल हुसैन, नवीन कुमार, मो. शौकत, विनय कुमार, उषा सिन्हा, संजीत कुमार, रूबी कुमारी आदि के अलावा दर्जनों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC