Random-Post

पंचायत शिक्षक में बड़े पैमाने पर गोरखधंधा

नालंदा। बिहारशरीफ में पंचायत शिक्षक की नियुक्ति के मामले में बड़े पैमाने पर गोरखधंधा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आए दिन पूर्व में किए गए पंचायत शिक्षक की नियुक्ति मामले में फर्जी ढंग से बहाली किए जाने का मामला परत दर परत खुलती जा रही है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में फतुहा जिला के दनियावां के कौशलेन्द्र कुमार ने लिखित शिकायत की। जिसमें उसने कहा कि हिलसा प्रखंड के मरांची चिकसौरा में पंचायत शिक्षिका के पद पर बहाल पूनम देवी की नियुक्ति फर्जी प्रमाणपत्र व नियमावली का उल्लंघन कर किया गया है। पूनम वर्ष 2008 से यहां पर प्रतिनियुक्त हैं। उनकी बहाली रिश्तेदार बहनोई जो चिकसौरा पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव थे। उनके द्वारा अवैध फर्जी व अनियमितता तरीके से नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया। पूनम देवी के आवेदन प्राप्ति रसीद में प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर व तिथि दोनों प्रथम ²ष्ट्या संदिग्ध है जो जांच का विषय है। पूनम की बहाली अप्रशिक्षित होते हुए भी सामान्य कोटि में की गई है। फर्जी तरीके से बहाल हुए शिक्षिका के बारे में जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेशचन्द्र ¨सह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने प्रथम ²ष्ट्या पंचायत शिक्षिका पूनम देवी को नियुक्ति से संबंधित सारे दस्तावेज के साथ सारा मूल प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करने को नोटिस भेजा गया है।
डीईओ ने स्वीकार किया कि पूर्व में पंचायत शिक्षक की बहाली में बड़े पैमाने पर घपला घोटाला होने के संकेत मिल रहे हैं। यदि इस फर्जीवाड़ा की पूरी ईमानदारी से जांच की जाए तो सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी तो जाएगी ही कई लोगों की गर्दन भी फंसेंगी। आए दिन उनके कार्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र पर गलत तरीके से पंचायत शिक्षक की बहाली किए जाने के मामले आते हैं। लेकिन इस मामले में जांच का दायरा काफी मंद गति से चल रहा है इस कारण ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में काफी परेशानी हो रही है। बहरहाल इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles