खगड़िया। शिक्षक नियोजन में फर्जीबाड़ा की जांच कर रही निगरानी टीम के आदेश पर फिर बड़े पैमाने पर नियोजन इकाई के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है। निगरानी एसपी पटना द्वारा पत्रांक 1744 के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी व स्थापना डीपीओ को आदेश दिया गया है कि नियोजन से
संबंधित फोल्डरों में 2663 के साथ मेधा सूची उपलब्ध नहीं होने से जांच में परेशानी हो रही है। उन्हें अविलंब संबंधित नियोजन इकाईयों से मेधा सूची उपलब्ध कराकर फोल्डरों के साथ जमा करने को कहा गया है। मालूम हो कि इससे पहले ही फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में निगरानी टीम के आदेश पर सात प्रखंडों के 52 पंचायत सचिवों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है। बीच के दिनों में पंचायत चुनाव में व्यस्तता के चलते उन पंचायत सचिवों को राहत मिल रही थी।
किन प्रखंडों से कितना है फोल्डर उपलब्ध
विभागीय सूत्रों की मानें तो सातों प्रखंड में कुल 4737 फोल्डरों की संख्या है। जिसमें शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख शामिल किया गया है। इसमें गोगरी द्वारा 154, मानसी द्वारा 57, बेलदौर 174 व परबत्ता प्रखंड द्वारा 347 फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। इसी तरह खगड़िया द्वारा 276, अलौली 543 व चौथम द्वारा 523 शिक्षकों से संबंधित फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
कोट
निगरानी एसपी के आदेश पर सभी नियोजन इकाईयों को अविलंब मेधा सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। बावजूद मेधा सूची उपलब्ध नहीं कराए गए तो फिर संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
= सुरेश साहू, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, खगड़िया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC