Random-Post

कल से जमा होंगे शिक्षक नियोजन के आवेदन

शेखपुरा। जिले में शिक्षक नियोजन का काम सोमवार से शुरू होगा। इस अभियान के तहत जिला के सभी प्लस टू तथा हाई स्कूलों में शिक्षकों की बहाली केलिए आवेदन पत्र जमा लिए जायेंगे। इसके लिए डीइओ कार्यालय में युद्द स्तर पर पेपरवर्क किए जा रहे हैं।
इस शिक्षक नियोजन की महत्ता इस बात से समझी जा सकती है किआज रविवार को शेखपुरा के डीइओ कार्यालय को खोलकर रखा गया है। इस बाबत डीइओ डा.तकीउद्दीन अहमद ने बताया कि इस शिक्षक नियोजन के लिए आरक्षण रोस्टर का निर्धारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस नियोजन में वही अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकतेहैं जो एसटीइटी पास किए हुए हैं। इसके अलावे सिर्फ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के साथ अतिपिछडे वर्ग के उम्मीदवारों को ही बिना ट्रे¨नग आवेदन जमा करने की छुट दी गई है। बताया गया कि कल सोमवार से जिला में इस नियोजन के लिए आवेदन जमा करने का काम शुरू हो जाएगा तथा 27 जुलाई तक मेधा सूची बना ली जाएगी। बताया गया कि जिलाके हाई स्कूलों तथा प्लस टू स्कूलों में कुल 710 शिक्षकों की बहाली होनी है। इसमें अकेले जिला के विभिन्न प्लस टू स्कूलों में 579 तथा हाई स्कूलों में 131 शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। यह नियोजन सभी नियोजन इकाईयों नगर परिषद् शेखपुरा, नगर पंचायत बरबीघा तथा जिला परिषद् के स्कूलों में किया जाना है। बताया गया कि विभिन्न हाई स्कूलों में 131 शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा। इधर बताया गया कि जिला केप्लस टू हाई स्कूलों में सबसे अधिक 171 शिक्षकों का नियोजन संस्कृत विषय में होनाहै। इसके अलावे अंग्रेजी में 99 तथा ¨हदी में 67 शिक्षकों का नियोजन होना है। इसके अलावे भौतिकी में 48, रसायन विज्ञान में 48, गणित में 44, जीव विज्ञान में26, इतिहास में 20, राजनीति शास्त्र में 16, भूगोल में 10, तर्क शास्त्र में 7 शिक्षकों का नियोजन होगा। बताया गया कि मनोविज्ञान में 6, अर्थशास्त्र में 6 शिक्षक का नियोजन होना है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles