Random-Post

सिरदला के कई उच्च विद्यालय में शिक्षक नहीं

नवादा। प्रखंड के कुल 10 उच्च विद्यालयों में शिक्षक नहीं रहने से सैकड़ों छात्र का भविष्य गुणवत्ता शिक्षा के आभाव में बर्बाद हो रहा है। सरकार एक तरफ मैट्रिक व् इंटर की परीक्षा जितनी कदाचार मुक्त करने को तत्पर है उतनी लापरवाही विद्यालय संचालन में हो रही है।
प्रखंड के खटवांगी पंचायत के लोहगढ़वा, अब्दुल पंचायत की रूपाय, सांढ़ पंचायत की सांढ़, लौंद पंचायत की लौंद, धिरोंध पंचायत की हेमजाभारत, खानपुर पंचायत की खानपुर, अकौना पंचायत की कोल्डीहा, चौबे पंचायत की चौबे, चौकिया पंचायत की एकंबा गांव में उच्च विद्यालय का भवन बना दिया गया है। यहां तक कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नवीं कक्षा के लिए करीब दो सौ छात्र छात्रा का नामांकन भी ले लिया है। लेकिन इन छात्रों को

पढा़ने वाले कोई शिक्षक नहीं हैं। बताते चलें कि नामांकित छात्र विद्यालय बड़ी ललक से आते हैं, लेकिन लौटने में सबके चेहरे पर उदासी छाई रहती है। वे गार्जियन से रोज जिक्र करते हैं कि शिक्षक नहीं पर फिर भी विद्यालय जाना पड़ता है। कब आएंगे शिक्षक की सिलेबस के अनुसार पढ़ाई होगी यह सोंचकर छात्रों में काफी उदासी घर कर जाती है। सरकार के कड़े रुख व तेवर देखकर छात्र भयभीत भी हो रहे हैं। परीक्षा में कदाचार तो सरकार ने रोकने में सफल रही है, लेकिन शिक्षक व किताब के आभाव में पढाई बाधित रहने पर सरकार अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाई है। जिसके कारण अक्सर छात्र परीक्षा में ऩकल करने में दिलचस्पी दिखाते हैं। बुद्धिजीवियों का मानना है की कदाचार रोकने के साथ ही सभी विद्यालय को शिक्षा के प्रति कड़ा रुख अपनाकर सरकार को नई व्यवस्था करनी चाहिए ताकि छात्र स्वयं परीक्षा में ऩकल करना नहीं चाहें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles