पटना।राज्य सरकार के छह विभागों में 617 कर्मियों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन विभागों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अनुशंसा भेजी थी। आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।
इन पदों के लिए होंगी नियुक्तियां
विद्यालय सेवा बोर्ड द्वारा 100 सहायक शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के देशी चिकित्सा निदेशालय के तहत 19 यूनानी मिश्रक, 42 आयुर्वेदिक मिश्रक, 25 होमियोपैथिक मिश्रक, 67 ईसीजी टेक्नीशियन, 276 स्वच्छता निरीक्षक, बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय के तहत 1 रेप्रोग्राफिस्ट, गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के तहत 70 मिश्रक के पद शामिल हैं।
इस तारीख को होंगे आवेदन
इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय के राज्य अभिलेखागार निदेशालय के तहत 15 पुराभिलेखापाल व निबंधन उत्पादन एवं मद्य निषेध विभाग के तहत 02 निबंधन पुराभिलेखापाल के पद।
100 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 10 मई से 12 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। बोर्ड ने 1991 में नियुक्ति की सूचना प्रकाशित की थी। 25 साल बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने से उस समय के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 1991 तक बीएड प्रशिक्षित या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे। स्वास्थ्य विभाग के पदों पर 13 मई से आठ जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय के तहत रेप्रोग्राफिस्ट व पुराभिलेखापाल व निबंधन पुराभिलेखापाल के पदों के लिए भी 13 से आठ जून तक आवेदन लिए जाएंगे। गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के तहत मिश्रक के पद पर 13 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
34,540 कोटि के रिक्त पद भरे जाएंगे
शिक्षा विभाग ने 2213 सहायक शिक्षकों के पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनकी नियुक्ति एक लाख 23 हजार 149 अभ्यर्थियों में से बचे 88,609 अभ्यर्थियों के बीच से की जाएगी। इनकी औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 34,540 कोटि के शिक्षकों की वर्ष 2010 से जारी नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कराने का निर्णय लिया गया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव पी. राम ने बताया कि 88,609 अभ्यर्थियों की सूची बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है। किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वे इसे 27 मई तक निबंधित डाक से आयोग को भेजें। आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम वरीयता सूची जारी होगी। 11,065 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इन पदों के लिए होंगी नियुक्तियां
विद्यालय सेवा बोर्ड द्वारा 100 सहायक शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के देशी चिकित्सा निदेशालय के तहत 19 यूनानी मिश्रक, 42 आयुर्वेदिक मिश्रक, 25 होमियोपैथिक मिश्रक, 67 ईसीजी टेक्नीशियन, 276 स्वच्छता निरीक्षक, बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय के तहत 1 रेप्रोग्राफिस्ट, गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के तहत 70 मिश्रक के पद शामिल हैं।
इस तारीख को होंगे आवेदन
इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय के राज्य अभिलेखागार निदेशालय के तहत 15 पुराभिलेखापाल व निबंधन उत्पादन एवं मद्य निषेध विभाग के तहत 02 निबंधन पुराभिलेखापाल के पद।
100 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 10 मई से 12 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। बोर्ड ने 1991 में नियुक्ति की सूचना प्रकाशित की थी। 25 साल बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने से उस समय के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 1991 तक बीएड प्रशिक्षित या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे। स्वास्थ्य विभाग के पदों पर 13 मई से आठ जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। बिहार राज्य अभिलेखागार निदेशालय के तहत रेप्रोग्राफिस्ट व पुराभिलेखापाल व निबंधन पुराभिलेखापाल के पदों के लिए भी 13 से आठ जून तक आवेदन लिए जाएंगे। गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के तहत मिश्रक के पद पर 13 मई से 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
34,540 कोटि के रिक्त पद भरे जाएंगे
शिक्षा विभाग ने 2213 सहायक शिक्षकों के पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनकी नियुक्ति एक लाख 23 हजार 149 अभ्यर्थियों में से बचे 88,609 अभ्यर्थियों के बीच से की जाएगी। इनकी औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 34,540 कोटि के शिक्षकों की वर्ष 2010 से जारी नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कराने का निर्णय लिया गया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव पी. राम ने बताया कि 88,609 अभ्यर्थियों की सूची बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है। किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वे इसे 27 मई तक निबंधित डाक से आयोग को भेजें। आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम वरीयता सूची जारी होगी। 11,065 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC