Random-Post

शिक्षक-शिक्षिकाओं की नवाचार ट्रे¨नग शुरू

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज में माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की नवाचार ट्रे¨नग शुरू हो गई, पहले दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को नए ढंग से शिक्षण कार्य करने के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षक-शिक्षिकाओं से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए गए।
बेहतर नवाचार देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
माध्यमिक स्कूल-कालेजों में बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बुधवार को सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज के महादेवी वर्मा सभागार में आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। श्री अर¨वदो सोसाइटी के प्रशिक्षक विवेक कुमार ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा के नवाचार के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि बच्चों की रुचि के मुताबिक शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। नए-नए विचारों से बच्चों को रूबरू कराया जाना चाहिए। अगर नए विचारों से शिक्षा दी जाएगी, तो बच्चों को लाभ मिल सकेगा। डीआइओएस जयकरन लाल वर्मा ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रत्येक दिन तीन घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगर किसी वित्तविहीन शिक्षक-शिक्षिका ने प्रशिक्षण नहीं लिया, तो उसका मानदेय काटा जाएगा। एडेड स्कूलों में वेतन कटेगा। शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन फार्म दिया जा रहा है, जिसमें नवाचार लिखकर दो जून तक हरहाल में जमा किया जाए। अच्छे नवाचार वाले शिक्षकों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रहम शंकर गंगवार, डा.धनपाल शर्मा, अखलाक हसन खां, भवानी शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles