Random-Post

भवन न शिक्षक मगर हो रही प्लस टू की पढ़ाई

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धर्मपूर गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णनगर नरैहिया में प्लस टू की पढ़ाई के नाम पर बस खानापूर्ति हो रही है। भवन व विषयवार कई शिक्षकों के नहीं रहने से प्लस टू में नामांकित छात्र-छात्राओं को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।

प्रध्यानाध्यापक ज्योतिष कुमार मंडल ने बताया कि विद्यालय में इंटर स्तरीय पढ़ाई के लिए वर्ष 2007-08 में मान्यता मिली है। भवन निर्माण के लिए भी विद्यालय को 26 लाख की राशि भी प्राप्त हुई थी। लेकिन कुछ कारणों से यह राशि वापस कर दी गयी है। वर्तमान में 181 नामांकित छात्र है। विषय वार शिक्षक में अंतर्यामी कुमार-विज्ञान, राजेन्द्र कुमार-¨हदी, राहुल कुमार पटेल-राजनिति शास्त्र, प्रमित कुमार भारती-अर्थशास्त्र, निवेदिता कुमारी-इतिहास, नितेश कुमार गुप्ता-गृह विज्ञान, राजेश कुमार जैन- कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षक के रुप में कार्यरत हैं। यह विषय के शिक्षक की यहां आवश्यकता है। फिलहाल जर्जर भवन में ही प्लस टू की की क्लास चल रही है। पहले इस इलाके के छात्र कुर्सेला व बरारी या कटिहार जाते थे। अब क्षेत्र के बच्चे यहीं नामांकन कराते हैं, लेकिन उन्हें उचित पढ़ाई नहीं मिल पा रही है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles