; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सभी नियोजित शिक्षकों को मिलेगा यूटीआई पेंशन का लाभ

बांका। नियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को डीईओ अभय कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी के साथ वार्ता की। शिक्षकों ने यूटीआई पेंशन स्कीम पर चर्चा की। साथ ही सभी बैंक से जानकारी प्राप्त कर पेंशन राशि भेजने पर सहमति बनी। कुछ बचे शिक्षकों यूटीआई पेंशन स्कीम का लाभ देने का काम भी अविलंब शुरू करने पर रणनीति बनी।

शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान की दिशा में सभी बीईओ को जल्द से जल्द सभी शिक्षकों का एरियर बना कर इसे स्थापना को उपलब्ध कराने को कहा है। अंतर वेतन पर अधिकारियों ने इसके लिए समय मांगा। नवनियुक्त नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खुलवाने पर भी सहमति बनी। एक से पांच वर्ष तक के बीएड योग्यताधारी शिक्षकों के संवर्धन कोर्स के लिए सभी प्रखंड से शिक्षकों की सूची मांगी गयी। ऐसे शिक्षकों का संवर्धन कोर्स जल्द कराने का निर्णय हुआ। अवकाश तालिका में संशोधन करते हुए गृष्मावकाश नौ जून से करने का आदेश जारी हुआ। बैठक में दो साल की सेवा पूरी करने वाले प्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने, स्नातक ग्रेड में शिक्षकों की प्रोन्नति पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। इस मौके पर डीईओ के अलावा डीपीओ स्थापना अब्दुल मोकीत, एसएसए के गंगाधर महतो ने भी शिक्षकों की समस्या सुनी। जबकि शिक्षक संघ की ओर से महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, विभाकर कुमार विभा, राजेश कुमार ¨सह, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, बाल कृष्ण योगेश, प्रमोद कुमार, धर्मवीर कुमार, शिवनारायण मंडल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news