Random-Post

प्रारंभिक विद्यालयों के टीईटी प्रमाण पत्र उत्तीर्णता की होगी जांच

मोतिहारी। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्णता की जांच जल्द ही शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने टीईटी उत्तीर्णता के आधार पर नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। इस बाबत डीपीओ स्थापना नारद दिवेदी ने सभी बीइओ को पत्र जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
डीपीओ ने कहा कि प्रारंभिक विद्यालयों में टीईटी उत्तीर्णता के आधार पर नियोजित शिक्षकों का टीईटी अनुक्रमांक का विभागीय सीडी से मिलान कर वेतन भुगतान करने का निर्देश शिक्षा विभाग के आरडीडी ने पिछले दिनों दिया है। इस निर्देश के अनुपालन की दिशा में विभाग ने कदम बढ़ाया है। डीइओ के निर्देश के आलोक में डीपीओ ने क्षेत्राधीन प्रखंड, पंचायत, नगर पंचायत में टीईटी उत्तीर्णता के आधार पर नियोजित शिक्षकों का टीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिसके आधार पर विभागीय सीडी से टीईटी अनुक्रमांक का मिलान किया जा सके। वांछित प्रमाण पत्र की अनुपब्धता की स्थिति में संबंधित शिक्षकों का मई 2016 से वेतन स्थगित हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित बीइओ की होगी।
फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर नियोजन होने पर आरडीडी ने जारी किया है पत्र
जिले में फर्जी टीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन भुगतान होने पर डीइओ व डीपीओ स्थापना जिम्मेदार होंगे। इसका आदेश मार्च 16 में शिक्षा विभाग की आरडीडी ने दिया था। इस खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पत्र में आरडीडी ने स्पष्ट किया था कि फर्जी प्रमाण पत्र का मामला सामने आने पर संबंधित पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। उन्होंने प्रखंड, पंचायत, नगर शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के अन्तर्गत टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियोजन की कार्रवाई की गई है, जिसमें विभागीय स्तर पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सीडी उपलब्ध कराई गई थी जिससे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उत्तीर्णता की जांच कर नियोजन की कार्रवाई संबंधित नियोजन इकाई द्वारा की गई है। सूचना ऐसी है कि कई फर्जी टीईटी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों का नियोजन हो गया है। इस कारण वेतन भुगतान में सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है। आरडीडी ने कहा कि ऐसी स्थिति में टीईटी उत्तीर्णता के

आधार पर नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के क्रम में विभागीय सीडी में ऐसे नियोजित शिक्षकों के टीईटी उत्तीर्णता की जांच व मिलान विभागीय सीडी से करते हुए वेतन भुगतान की कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं होने पर फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान होता है तो इसकी जिम्मेवारी डीइओ व डीपीओ पर भी निर्धारित हो सकती है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles