Random-Post

इंटर मूल्यांकन में लगेंगे और पांच दिन

पटना : इंटर के मूल्यांकन को एक महीने से ऊपर हो गये हैं, लेकिन अभी और पांच दिन मूल्यांकन में लगेंगे. मूल्यांकन जल्द खत्म हो, इसके लिए  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कोशिश जारी है. प्रदेश भर में मूल्यांकन कार्य समाप्त होने और मार्क्स समिति के पास आने में एक सप्ताह का और समय लग जायेगा.
इस बार इंटर की परीक्षा में लगभग 11 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च तक ली गयी थी.

छह हजार शिक्षक मूल्यांकन में नहीं हो सके शामिल : इंटर के मूल्यांकन में प्रदेश भर में 15 हजार शिक्षक लगाये गये थे, लेकिन इसमें से लगभग छह हजार शिक्षक मूल्यांकन में शामिल नहीं हुए. इस कारण मूल्यांकन की गति धीमी रही. पहले 5 अप्रैल तक मूल्यांकन खत्म करने का टारगेट समिति ने रखा था. इसके बाद 10 अप्रैल तक मूल्यांकन हो जाने की बात कहीं गयी. इसके बाद 19 अप्रैल तक मूल्यांकन खत्म होने की अंतिम तिथि तय की गयी. लेकिन, अब भी मूल्यांकन पूरा नहीं हो पाया है. 25 फीसदी उत्तर पुस्तिका अब भी बची हुई है.

पांच मई को रिजल्ट जारी करने का दावा : इंटर का रिजल्ट पांच मई को जारी करने का दावा समिति की ओर से  की जा रही है. पहले साइंस का रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद आटर्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होगा. वर्ष 2015 में इंटर साइंस का रिजल्ट 20 मई को घोषित किया गया था.

चल रही रिजल्ट की तैयारी : एक तरफ इंटर का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. वहीं दूसरी ओर समिति रिजल्ट की तैयारी में भी जुट गयी है. ओएमआर सीट की कंप्यूटर से जांच के बाद मार्क्स को रिजल्ट के लिए भेजा जा चुका है. वहीं प्रैक्टिकल के मार्क्स भी स्कूलों से मंगवाया जा चुका है. साथ ही जिन उत्तर पुस्तिका की जांच हो रही है, उनके मार्क्स भी भेजे जा रहे हैं.

20 मई तक सीबीएसइ को भेजना है रिजल्ट का सीडी : इंटर के रिजल्ट का सीडी 20 मई तक सीबीएसइ को भेज देना है. इसके लिए सीबीएसइ सभी स्टेट बोर्ड को निर्देश दे चुका है. स्टेट बोर्ड के रिजल्ट पर ही सीबीएसइ ऑल इंडिया रैंक तैयार करती है.
20 मई तक रिजल्ट

इस बार मई के पहले सप्ताह में इंटर साइंस के रिजल्ट निकालने की तैयारी चल रही है. 20 मई तक मैट्रिक का रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा. मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है. पूरी कोशिश की जा रही है कि  समय पर ही रिजल्ट दें.
प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles