Random-Post

निर्विरोध हुआ माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव

बक्सर। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव बुधवार को गहमागहमी के बीच निर्विरोध संपन्न हो गया। इस चुनाव को लेकर सुबह से ही शिक्षकों के बीच की राजनीति गर्म थी। शिक्षकों का एक गुट इस चुनाव को रोकने के प्रयास में तत्पर था। बहाना बना चुनाव स्थल।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव का स्थल स्थानीय राज हाईस्कूल प्रांगण में पहले से निर्धारित था।
शिक्षकों के गुट ने यह कहते हुए इस चुनाव को रोकने का प्रयास किया कि राज हाईस्कूल प्रांगण में डीएम द्वारा पहले से ही पंचायत चुनाव के लिए बज्रगृह बनाया गया है। ऐसे में प्रांगण में कोई भी दूसरा गैर शैक्षणिक कार्य नहीं हो सकता। डीएम के इस आदेश संबंधी पत्र को आननफानन में लाकर नोटिस के रुप में चस्पाया गया। उधर, चुनाव के लिए जिले भर से आये शिक्षकों ने डीएम के आदेश का सम्मान करते हुए चुनाव को स्कूल कैंपस से बाहर गेट पर बैठ कर करने का निर्णय ले लिया। चुनाव में डुमरी हाईस्कूल के शिक्षक दीनदयाल मिश्र को अध्यक्ष, रामप्रवेश राम को उपाध्यक्ष, धनसोई हाईस्कूल के सुदर्शन ¨सह को सचिव, पमिता ¨सह, विजय कुमार, अमजद, अरुण कुमार ¨सह तथा ओमप्रकाश को संयुक्त सचिव चुना गया। अजय कुमार चौबे को कोषाध्यक्ष, शंकर प्रसाद को अध्यक्ष परीक्षा समिति, विद्याशंकर दूबे को सचिव परीक्षा समिति, केदारनाथ यादव व ज्ञान प्रकाश को सदस्य प्रमंडलीय कार्य समिति तथा अनिल कुमार चतुर्वेदी को सदस्य राज्य कार्य समिति के लिए चुना गया। इस मौके पर शिक्षक उमाशंकर यादव, रामाशंकर ¨सह, अवनीश ¨सह, बालाजी पाण्डेय, विमल ¨सह, अमरकांत ओझा, उमाशंकर पाण्डेय, उपेन्द्र राय, धनंजय कुमार, शिवजी ¨सह, पशुपति ¨सह, प्रेमशंकर चौबे, विनोद चौबे, जगदीश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
दूसरे गुट ने चुनाव पर जताई आपत्ति

राज हाईस्कूल गेट पर संपन्न हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव पर दूसरे गुट ने आपति जतायी है। प्रेस बयान जारी कर संघ के सचिव ललित शर्मा ने कहा है कि पूर्व के गठित संघ को बगैर सूचना दिए ही चुनाव कराया गया है। उन्होंने कहा है कि बगैर एनओसी लिए संघ का यह चुनाव वैध नहीं हो सकता। चुनाव के बाद जिला माध्यमिक शिक्षक संघ दो गुटों में बंट गया है तथा अंदर की राजनीति चरम पर है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles