सोशल साइट्स पर छा गई शराबबंदी, वायरल हो रहे गाने, पैरोडी, नारे व जोक्स...

पटना। बिहार में शराबबंदी के बाद सोशल मीडिया पर शराबियों पर तंज कसते पोस्टरों व पैरोडी आदि छा गए हैं। वीडियो व जोक्स भी खूब चल रहे हैं। भोजपुरी गायक छोटू छलिया ने शराबबंदी पर गाना भी गा दिया है।
शराबबंदी को लेकर सोशल साइट्स पर क्या चल रहा है, आइए डालते हैं एक नजर...


दारू पी के नुक्कड़ पे वेट किया रे....
शराबबंदी पर वायरल हो चुकी एक पैरोडी देखें ...
"दारू पी के नुक्कड़ पे वेट किया रे,
खा ली, पी ली, 18 कप चाय भी तो पीया रे,
बिल कौन भरेगा तेरा बाप,
गंदी बात गंदी बात..."
दारु देवता-पॉलिथिन बाबा
इस गाना में देशी दारू को देवता और पॉलिथिन को बाबा कहा गया है। गाने में दारू पीने वाले के दु:ख का वर्णन किया गया है। देखें...
"न जा तू दारू देवता
न जा तू न जा ए दारू देवता,
छोड़के हमरो गइयां...
कईसे में करीं ए पॉलिथिन बाबा
तोहरो हो विदइया..."

कबीर के दाहे की भी कर दी दुगर्ति
"डिक्की भर-भर जग मुआ, पियक्कड़ हुआ ने कोय,
ढ़ाई घूंट देशी की पीये, सो अंग्रेजी का बाप होय..."
देखिए ये कमेंट्स भी
शराबबंदी को लेकर सोशल साइट्स पर तरह-तरह के तंज व कमेंट्स दिख रहे हैं। फेसबुक पर शेयर किए जा रहे इन मैसेजेज को देखिए...
- "नीतीश कुमार के शराब बैन करने पर बिहारवासियों को कई टेंशन नहीं है। लेकिन, खैनी पर नजर उठाया तो गृहयुद्ध की नौबत आ जाएगी।"
- "बिहार में शराब दुकान के आगे बोर्ड लगा हुआ है - आजकल हम शर्मिंदा हैं, किंगफिशर नहीं मिरिंडा है।"

शराब पर शायरी भी
शराबबंदी के बाद बिहार में सोशल साइट्स पर शेरो-शायरी के चाहने वालों की फौज पैदा हो गई है। वे गालिब, मीर, इकबाल फराज आदि के शराब से संबंधित फड़कते शेर शेयर कर रहे हैं। कइयों ने तो इनमें अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ भी कर दी है।
- "शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर, या वो जगह बता जहां पर खुदा नहीं।" - गालिब
- "मस्जिद खुदा का घर है, कोई पीने की जगह नहीं, काफिर के दिल में जा वहां पर खुदा नहीं।" - इकबाल
- "काफिर के दिल से आया हूं मैं ये देख कर, खुदा मौजूद है वहां भी काफिर को पता नहीं।" - अहमद फराज
- "खुदा मौजूद हैं पूरी दुनिया में, कहीं भी जगह नहीं, तू जन्नत में जा वहां पीना मना नहीं।" - वसी
- "पीता हूं गम ए दुनियां भुलाने के लिए और कुछ नहीं, जन्नत में कहां गम है वहां पीने में मजा नहीं।"- साकी
- "हम पीते हैं मजे के लिए, बेवजह बदनाम गम है, पूरी बोतल पीकर देखो, फिर दुनिया क्या जन्नत से कम है।".- मीर
वायरल हो रहे ये जोक
- "नीतीश कुमार प्रोडक्शन गर्व से प्रस्तुत करती हैः बिहारी देवादास की अनकही दास्तान। ओह...लेकिन इसके किरदार फिल्म में काम नहीं कर पाएंगे। क्यों? क्योंकि देवदास शराब पीने के कारण जेल में है। शराब देने के आरोप में चंद्रमुखी भी जेल में है और पारो उनकी जमानत के लिए रुपयों का इंतजाम करने में व्यस्त है।"
- "पहले लोग शराब पीकर सड़क किनारे पडे़ रहते थे तो कोई उनको पूछता नहीं था। लेकिन, शराबबंदी के बाद अगर कोई सड़क किनारे पड़ा हुआ है तो लोग तत्काल उसके पास जाते हैं। उसे नींबू-पानी देते हैं और ठीक होने पर पूछते हैं - कहां से पी?"
- "शिक्षक छात्र से पूछता है कि पिंकू शराब नहीं पीता है। पिंकू क्या है? इस पर छात्र कहता है कि पिंकू बिहारी है।"

चलते-चलते...
अंत में एक शराब विरोधी नारा, जो व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है...

"बंद भईल दारू बिहार में, पिए वाला जइहें तिहाड़ में।"
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today