13 दिन बाद भी विद्यालय का नहीं खुला ताला

मधुबनी। घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र की चिकना पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिरौल के छात्र प्रियांशु की तालाब में डूबकर हुई मौत के 13 दिनों बाद भी विद्यालय का ताला नहीं खुल पाया है। जिससे होने वाली स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। शिक्षक तो शिक्षक छात्र भी विद्यालय पहुंचना मुनासिब नहीं समझते हैं।
सबसे ताज्जुब की बात यह है कि इतने दिनों तक विद्यालय बन्द रहने के बाद अब तक कुम्भकर्णी निन्द्रा में सोए विभागीय अधिकारी का नहीं जागने से व्यथित स्थानीय लोगों के साथ बुद्विजिवियों के चेहरा पर व्याप्त मायूसी साफ देखी जा सकती है।
क्या है मामला :
प्राथमिक विद्यालय बिरौल में अध्ययनरत कक्षा तीन के छात्र गांव के ही संतोष ठाकुर के पुत्र प्रियांशु कुमार एवं घनश्याम ठाकुर के पुत्र अंकित कुमार विद्यालय से शौच हेतु गया था। जहां शौच क्रिया से निवृत होने के दरम्यान प्रियांशु की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। घटना बीते 7 अप्रैल की है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में खडी़ दो बाइक को आग के हवाले कर दिया था और मौके पर पहुंचे आरडीओ अजीत कुमार ¨सह, सीओ अशोक कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष सरोज कुमार को स्थानीय लोगों ने सभी शिक्षकों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने एवं मुआवजा की मांग को लेकर देर रात तक रोके रखा था। डीएसपी के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे इंसपेक्टर सुबोध ठाकुर, इंसपेक्टर सह फुलपरास थानाध्यक्ष सनोवर खां के साथ खुटौना एवं लौकही थाना द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पो‌र्स्टमार्टम हेतु भेज दिया और मृतक के पिता संतोष ठाकुर के लिखित आवेदन पर घोघरडीहा थाना में उक्त विद्यालय में कार्यरत सभी 06 शिक्षकों पर एक राय से गैरईरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारियों का गोलमोल जवाब :

सूचना अधिकार के कार्यकर्ता राजेश झा ने छात्र एवं आमजनों के हित में विद्यालय में अविलंब पठन-पाठन का कार्य शुरू करवाने का मांग जिला प्रशासन से की है। इधर बीईओ ने संकुल सम्नवयक द्वारा जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही थी। संकुल सम्नवयक सत्यनारायण यादव ने प्रतिवेदन बीईओ को समर्पित कर देने की बात कही। प्रभारी बीईओ सिकन्दर प्रसाद मंडल ने विद्यालय बन्द रहने की पुष्टि करते हुए कहा कि दो शिक्षकों को उक्त विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त शिक्षकों का विद्यालय नहीं पहुंचने के प्रश्न का उतर देना बीईओ ने मुनासिब नहीं समझा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today