Random-Post

उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किए जाने पर खुशी

मधुबनी। बाबूबरही स्थित मध्य विद्यालय बड़हारा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित को इलाकाई ग्रामीण महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं। कारण यह कि इलाके में एक भी उच्च विद्यालय नहीं था। सो बच्चे को दूरदराज पैदल व साइकिल से अन्य विद्यालय की ओर रुख करना पड़ता था।
खासकर इलाके की बच्चियों की पढ़ाई विद्यालय दूर रहने के कारण बीच में ही अटक जाती। सरकार के एक फैसले के तहत बड़हारा मध्य विद्यालय का उत्क्रमण हुआ। इलाकाई लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
शिक्षकों के अभाव में पढा़ई पर असर :
वर्ग नौवीं व दशमी कक्षा के लिए मात्र 4 शिक्षकों का पदस्थापना हुआ। जिसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व मैथिली का शिक्षक शामिल है। हिन्दी, अंग्रेजी, मैथिली व उर्दू में एक भी शिक्षक नहीं हैं। इन विषयों का पढा़ई मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा होता है। विद्यालय में नौवीं सेन्टप छात्र-छात्राओं की संख्या 294 है। अबकी सत्र में अब तक 64 छात्र-छात्राओं का नामांकण हो चुका है। एडमिशन जाड़ी है।
अधूरा है उत्क्रमित विद्यालय का भवन :
उत्क्रमण वर्ष में ही नए भवन की स्वीकृति मिली। भवन निर्माण कार्य प्रारंभ भी हुआ। किन्तु यह आज भी अधूरा है। मध्य विद्यालय ऐं खुद कमरे का अभाव है। तुर्रा यह कि उच्च विद्यालय के छात्रों का पढा़ई भी फिलवक्त यहीं होता है। प्रअ रामपरीक्षण राम ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। किन्तु छात्रों के तादात के अनुरूप शिक्षकों का अभाव है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पावर ग्रिड द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तर दायित्व के अंतर्गत शौचालय का निर्माण हुआ है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles