Random-Post

अब व्हाट्सअप से होगी एमडीएम व शिक्षकों की मॉनीटरिंग

 छपरा। सारण जिले में अब एमडीएम की मॉनीटरिंग व्हाट्सप अप से होगी। जिसकी तैयारी डीईओ ने शुरू कर दी है। इसके लिए डीईओ स्तर पर मॉनीटरिंग सेल बनाया जा रहा है। इसी महीने इसे शुरू करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने निर्देश दिया है।

सारण सूबे का पहला जिला होगा जहां एमडीएम की मॉनीटरिंग व्हासपअप से होगी। इसके लिए पहले में साधन सेवी को निर्देश दिया गया है कि वे जिस स्कूल का निरीक्षण करें। वहां की बच्चों की तस्वीर एमडीएम खाते व्हाट्सअप पर भेजें। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने बताया कि एमडीएम कम बनाने एवं अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्शाने की शिकायत बड़ी संख्या में उन्हें मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने साधन सेवी को यह निर्देश दिया गया है। क्योंकि साधनसेवी राज्य से रिपोर्ट भेजने के लिए टैबलेट मिला हुआ है। इसलिए उन्हें प्रतिदिन कम से कम दस विद्यालयों की तस्वीर व छात्रों का नामांकन व उपस्थिति भेजने को कहा गया है। उन्होने बताया कि प्रयोग के तौर पर इसे साधनसेवी से मगंवाया जा रहा है। वे जल्द ही राज्य को पत्र भेज कर छात्र कोष से हर विद्यालय के एचएम को एक स्मार्ट मोबाइल खरीदने की अनुमति मांगने की तैयारी कर रहे है। ताकि हर विद्यालय के एचएम प्रतिदिन जिला के मॉनीटरिंग सेल को एमडीएम व शिक्षकों की स्कूल के लोकेशन के साथ तस्वीर भेजने को कहा जाएगा। हाई स्कूल के एचएम को शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की तस्वीर सेल के व्हाट्सअप पर भेजने को कहा जाएगा। इसके लिए जल्द ही वे उच्च, उच्चत्तर एवं मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के एचएम की अलग -अलग बैठक कर इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। ताकि यह योजना जिले में सफल हो सके।
बोले डीईओ:
'सारण जिले में शिक्षकों व एमडीएम की मॉनीटरिंग व्हाट्सअप पर होगी। ताकि शिक्षक हाजिरी बनाकर कहीं न जाएं। प्रयोग के तौर पर एमडीएम से इसकी शुरुआत की जाएगी।'
चंद्रकिशोर प्रसाद यादव

जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles