; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बच्चे बिगड़ रहे हैं मोबाइल से रखें दूर : लालू

बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। मोबाइल से बच्चे बिगड़ रहे हैं। वे गलत दिशा में जा रहे हैं। स्कूल में भी बच्चों व शिक्षकों को मोबाइल ले जाने पर रोक लगनी चाहिए। देश का दुर्भाग्य है कि आज इंजीनियर, डॉक्टर, एमबीए पास छात्र मारे-मारे फिर रहे हैं। जमाना तकनीक का है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चे रोजगार पा सकते हैं।
ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को पटना सिटी के महुली-धवलपुरा रोड में निजी स्कूल का उद्घाटन करते हुए कही।
बढ़ रहे हैं प्राइवेट स्कूल : सरकारी विद्यालयों की दुर्गति के कारण ही प्राइवेट स्कूल की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के दौरान कदाचार वाली तस्वीर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बिहार की बहुत बदनामी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा में विशेष चौकसी बरती गई।
साधु-संतों की संपत्ति की जांच हो : देश को मजहब और धर्म के नाम पर तोड़ने की साजिश हो रही है। हमने साधु-संतों की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है। जब हमारा राज था तब समय पर बारिश होती थी। गलत लोगों के हाथों में सत्ता जाने से हर ओर कोहराम मचा है। वे जहां जाते हैं वहां प्रलय आ जाता है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news