Random-Post

औचक निरिक्षण से शिक्षा विभाग में हरकम्प,कई शिक्षक पाये गए अनुपस्थित

मुरलीगंज,मधेपुरा. कई अरसों के बाद जब इस बार जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में लिया गया था तो हर ओर सराहना की गयी थी साथ ही सभी विद्यालयों में पठन – पाठन के कार्य को नियमित रूप से चालू करवाने की मांग की गयी थी।जिला प्रशासन ने भी परीक्षा के शुरू होने से पहले ही कहा था कि परीक्षा खत्म होते ही सभी विद्यालयों का औचक निरिक्षण किया जाएगा।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज जिले के सिंहेश्वर और मुरलीगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरिक्षण किया गया।निरिक्षण कार्य से जहाँ पुरे जिले मे हरकम्प मच गया है वहीं यह जांच ने शिक्षा विभाग का पोल खोलकर रख दिया है।मुरलीगंज में जहां आज 42 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गए वहीँ सिंहेश्वर से भी बड़े पैमाने पर शिक्षक के अनुपस्थित रहने की खबड़ है।
मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने बताया कि नगर व प्रखंड क्षेत्र के 8 विद्यालययों के निरीक्षण में  कुल 42 शिक्षकों की हाजिरी काटी गयी है।श्री कुमार ने बताया की आज नगर क्षेत्र के सोनी मध्य विद्यालय से आठ,बालिका मध्य विद्यालय से सात,उत्क्रमित मध्य विद्यालय जरामपुर से पांच,आदर्श मध्य विद्यालय से बारह,मध्य विद्यालय भेलाही से चार,प्राथमिक विद्यालय कोल्हायपट्टी से तीन, नवसृजित विद्यालय रजनी से  दो,उत्क्रमित विद्यालय मध्य विद्यालय जमुवान टपरा से एक शिक्षक अनुपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles