शिक्षा
व्यवस्था में सुधार के लिए जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
गयी. समीक्षा बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा, डीडीसी अरशद अजीज, डीइओ
फैयाजुर्रमान, डीपीओ सर्व शिक्षा सुभाष कुमार गुप्ता, डीपीओ माध्यमिक
शिक्षा गोपी कांत मिश्रा, डीपीओ दिनेश पासवान, अररिया विधायक आबिदुर्रहमान,
जोकीहाट विधायक सरफराज आलम, निवर्तमान जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, रकीब
अहमद, पोलो झा, गणेश अग्रवाल मौजूद थे.
अररिया : जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक गुरुवार को डीआरडीए सभा
भवन में सांसद मो तसलीम उद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में
शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की
समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में सांसद ने विद्यालयों में शिक्षकों की
कमी और तमाम प्रयास के बाद भी अधूरे व अर्धनिर्मित विद्यालय भवनों की
स्थिति पर अपनी चिंता जतायी.
सांसद ने कहा कि किसी विद्यालय में जरूरत से ज्यादा शिक्षक कार्यरत
हैं, तो कहीं एक शिक्षक के बदौलत ही पूरा स्कूल संचालित किया जा रहा है.
शिक्षक प्रति नियोजन के मामले में विभाग के मनमाने रवैया पर भी उन्होंने
सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिले के हर घरों को शिक्षा संबंधी योजनाओं का
लाभ मिलना चाहिए.
इसके लिए जरूरी है कि शिक्षा संबंधी योजनाओं को व्यापक प्रचार प्रसार
किया जाये. समीक्षा के क्रम में पाया गया जिले में कुल नौ हजार 263
अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लक्ष्य वर्ष 2015-16 में प्राप्त था. इसमें अब तक
आठ हजार 293 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
शेष 970 कक्षा निर्माण का कार्य प्रगति पर है. भवन निर्माण मद में
वर्ष 2006-07 से अब तक राशि उठाव के बाद अर्धनिर्मित भवनों के मामले में
बताया गया कि जिले में 237 ऐसे विद्यालय थे, जहां राशि उठाव के बाद कार्य
को अधूरा या अपूर्ण छोड़ दिया गया था.
जिला प्रशासन के विशेष पहल का जिक्र करते हुए जानकारी दी गयी कि इन
विद्यालयों में कुल 142 विद्यालयों के भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया
गया है. शेष 68 स्थानों पर निर्माण कार्य जारी है. राशि उठाव कर भवन
निर्माण नहीं कराने के मामले अब तक 17 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के
विरुद्ध एफआइआर दर्ज करा कर विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने की जानकारी बैठक
में दी गयी.
मध्याह्न भोजन की समीक्षा में पाया गया कि जनवरी से मार्च तक विभाग को
14 हजार 67 क्विंटल चावल प्राप्त हुए थे, जिन्हें सभी विद्यालयों को
आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध करा दिया गया है. एमडीएम के संचालन से जुड़ी
शिकायतों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि एमडीएम के
संचालन में गड़बड़ी करने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ विभाग ने सख्ती
दिखायी है. इसके लिए प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध करीब 50 लाख से ज्यादा का
आर्थिक दंड लगाया गया.
इसमें 30 लाख रुपये विभाग द्वारा वसूली किये जाने की जानकारी बैठक में
दी गयी. अनुश्रवण समिति के सदस्य संजय अकेला ने नियमित शिक्षकों के ऐच्छिक
स्थानांतरण देने में विभागीय लापरवाही सहित गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों
के निर्धारित नियमावली का मामला उठाया. संबंधित मामले में डीएम ने इस संबंध
विस्तृत रिपोर्ट की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की.
इधर विधायक प्रतिनिधि सिकटी राजा मिश्रा द्वारा बैठक में गैर जरूरी
तरीके से शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति का मामला उठाया गया. संबंधित मामले में
डीइओ ने कहा कि किसी किसी प्रखंड में बीइओ स्तर से शिक्षकों के प्रति
नियोजन की शिकायत प्राप्त हुई है. विभाग जल्द ही इन शिक्षकों का प्रति
नियोजन रद्द कर मूल विद्यालयों में योगदान का आदेश जारी करेगा. बैठक में
सांसद ने जतायी िचंता
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC